Trp kya hoti hai

टीआरपी क्या होती है | What is TRP in Hindi

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि
टीआरपी क्या होती है

दरअसल टीवी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का
एक अहम हिस्सा है
देश भर में हजारों लाखो लोग रोज टीवी देखते हैं

और जैसे कि आप सभी को पता है
कि टीवी में तमाम टीवी चैनल्स होते हैं
जिन पर निर्धारित सो दिखाए जाते हैं

इसी के साथ हम किसी चैनल की
टीआरपी के बारे में भी सुनते हैं

टीआरपी यानी कि टेलीविजन रेटिंग पॉइंट

What is trp ( टीआरपी क्या होती है )
दोस्तों ये एक ऐसा उपकरण है
जिसके द्वारा ये पता लगाया जाता है
कि कौन सा प्रोग्राम या टीवी चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है

साथ ही इसके कारण किसी भी प्रोग्राम या चैनल की लोकप्रियता को समझने में मदद मिलती है
यानी कि लोग किस चैनल या प्रोग्राम को कितनी बार और कितने समय के लिए देख रहे हैं ये सब पता चल जाता है

टीआरपी सबसे ज्यादा होने का मतलब
सबसे ज्यादा दर्शक उस प्रोग्राम को देख रहे हैं

अगर सरल भाषा में जाने
तो टीआरपी वो होती है
जिससे किसी भी प्रोग्राम या चैनल की लोकप्रियता
और विवर्स के बारे में पता लगाया जाता है

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि टीआरपी क्या होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.