दोस्तों आज की ये कहानी एक युवक की है
दरअसल एक बार एक राजा ने
कुछ चतुर लोगों को दरबार में बुलाता है
और उन सभी लोगों को
एक बड़े से दरवाजे के सामने लेकर जाता है
और राजा उन सभी लोगों से कहता है
कि सामने जो दरवाजा है
उसे खोलना काफी मुश्किल है
क्योंकि ये दरवाजा काफी दिनों से बंद है
सभी लोग उस दरवाजे को बड़े ध्यान से देखते हैं
कुछ देर देखने के बाद
राजा कहते हैं
कि इस दरवाजे को खोलने के लिए
100 से भी ज्यादा चाबी यहां मौजूद है
और आपको केवल 5 मिनट दिया जाता है
और जिसने भी ये काम 5 मिनट से पहले कर दिया
उसे 100 सोने के सिक्के दिए जाएंगे,
ये सुनते ही सभी लोग उन चाभियों की तरफ दौड़ पड़ते हैं
और ज्यादा से ज्यादा चाबियां उठाने की कोशिश करते हैं
लेकिन एक युवक चाबी उठाने के बजाय
सीधे उस दरवाजे की तरफ जाता है
और दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोल देता है
सभी लोग कुछ देर के लिए हैरान हो जाते हैं
और युवक से पूछते हैं
कि ये तुमने कैसे किया
युवक जवाब देता है
कि जब राजा ने कहा कि 100 से भी ज्यादा चाबियां मौजूद है
तब मैंने दरवाजे पर गौर किया
मैंने देखा की दरवाजे पर ऐसी कोई जगह है ही नहीं जिससे दरवाजा किसी चाबी की मदद से खुल सके
इसीलिए मैंने दरवाजे को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया और दरवाजा खुल गया,
इस कहानी से हमें ये सिख मिलती है कि जरूरी नहीं है कि सब दरबाजे चाभी से ही खुलती हो
अर्थात
हमें हमारी जिंदगी में कई बार ऐसा लगता है
कि समस्या काफी बड़ी है, और हम उन समस्याओं का हल करने के बजाय उनसे बचने के रास्ते ढूंढने लगते है लेकिन वास्तव में
उस समस्या का कोई वजूद ही नहीं होता इसीलिए समस्याओं से भागने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करों,

Nice