धनतेरस धन और तेरस 2 शब्दों से मिलकर बना है धन का अर्थ है समृद्धि और तेरस का अर्थ 13 है, पौराणिक कथाओं के अनुसार धनतेरस के दिन जो भी चीजें खरीदी जाती है मान्यता हैं कि उसमें 13 गुना अधिक वृद्धि होती है।
आज हम आपको धनतेरस के शुभ दिन में खरीदी जाने वाली 6 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपके घर में समृद्धि लाएगी बल्कि आपके सौभाग्य को कई गुना बढ़ा देगी, तो चलिए जानते है उन 6 चीजों के बारें में।
हल्दी
हल्दी शुभता का प्रतीक होती है इसलिए शुभ कार्यों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है, धनतेरस के दिन यदि आप पीली काली हल्दी की गांठ खरीद कर इसे किसी कोरे कपड़े में रखकर पूजा स्थल पर स्थापित कर देते हैं तो इससे साल भर धन का आगमन बना रहता है
झाड़ू
मत्स्य पुराण के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी जी का वास माना जाता है धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना घर की दरिद्रता को दूर कर घर की सुख समृद्धि में वृद्धि करता है, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर की दरिद्रता दूर होती है और कर्ज से भी मुक्ति मिलती है
नमक
वास्तु शास्त्र में नमक बहुत ही प्रभावशाली वस्तु मानी गई है मान्यता है कि धनतेरस के दिन नमक की खरीदारी करने से घर में धन का आगमन और सुख शांति का वास होता है, साथ ही नमक घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है इसीलिए धनतेरस के दिन नमक खरीद कर जरूर लाएं
साबुत धनिया
साबुत धनिया धन का प्रतीक माना जाता है, धनतेरस के दिन धनिया खरीदकर दीपावली की रात इस धनिए को लक्ष्मी पूजन के समय पूजा स्थल में रखकर पूजा करनी चाहिए और दिवाली के अगले दिन धनिया के इन बीजों को गमले या घर के बगीचे में बो दे, कहां जाता है कि ये साबुत धनिया जितना हरा भरा होता है आर्थिक स्थिति उतनी ही फलती फूलती है
कमल का फूल
शास्त्रों के अनुसार दिवाली और धनतेरस की रात लक्ष्मी पूजन के समय कमल का फूल मां को अर्पित करना चाहिए क्योंकि कमल के फूल में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने की अद्भुत क्षमता होती है इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता,
कौड़िया
मान्यता है कि धनतेरस के दिन कौड़िया खरीदने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है यदि धनतेरस के दिन कौड़िया खरीद कर रात्रि में इनकी पूजा कर पीले रंग के कपड़े में बांधकर इन्हें तिजोरी में रखा जाए तो इससे साल भर आपको धन की प्राप्ति होती रहती है
Thanks for the good article, I hope you continue to work as well.Спаситель на продажу