Marina abramovic story in hindi

मरीना अब्रामोविच | Marina abramovic story in hindi

मरीना अब्रामोविच Marina abramovic story in hindi

एक लड़की जिसने पूरी दुनिया के सामने आकर ये कहा
कि मैं तूम्हें 6 घंटे देती हूं, तुम मेरे साथ कुछ भी कर सकते हो

और उसके बाद लोगों ने उनके साथ जो किया वो वाकई हैरान करने वाली थी, आखिर उस लड़की ने ऐसा क्यूँ कहा, और उसके बाद लोगों ने उनके साथ क्या किया, जानेंगे आज की इस आर्टिकल में तो चलिँए शुरू करते हैं

उस लड़की का नाम है मरीना अब्रामोविच ( Marina abramovic ) मरीना का जन्म 30 नवंबर 1946 में बेलग्रेड शहर में हुआ था। उसके अपने माता-पिता से ज्यादा बनती नहीं थी क्योंकि उसकी मां उसे बहुत ही ज्यादा मारती पीटती थी,

जिसके कारण मरीना के दिमाग में उसका बहुत ही गहरा असर पड़ा था, इसी के चलते उसके अंदर एक कला ने जन्म लिया जो कुछ अलग करने की सोच रही थी, और इसी के चलते मरीना जब बढ़ी हुई तो उसने फाइन आर्ट्स की ट्रेनिंग ली, जिसके बाद वो स्टेज पर परफॉर्म करने लगी,

वैसे तो मरिना ने काफी सारी परफॉर्मेंस दी है. पर आज मैं जिस परफॉर्मेंस की बात कर रहा हूं वो सबसे खतरनाक थी. जो इटली में 1974 में की गई थी,
ये 6 घंटे की परफॉर्मेंस थी जिसमें कोई भी स्टेज नहीं थी, आस पास सिर्फ फोटोग्राफर और ऑडियंस थी,

करना ये था कि उसे 6 घंटे तक एक ही जगह पर स्थिर खड़े रहना था, और मरीना हाथ में एक कागज पकड़ी हुई थी,
जिसमें लिखा हुआ था इस हॉल में जितने भी लोग है उनको मैं 6 घंटे दे रही हूं, मेरे साथ कुछ भी कर सकते हो एनीथिंग यू वांट
और उसकी जिम्मेदार मैं खुद होउंगी,

मरीना के सामने एक टेबल रखा हुआ था जिस पर सुई, ब्लेड, से लेकर बंदूक तक दुनिया की सारी चीजें रखी हुई थी, चाकू, पावडर, वगैरह मेकअप किट ऐसी सारी चीजें वहां पर रखी हुई थी और उसी के सहारे उसको टॉर्चर करना था,
मरीना ने सभी को ये निर्देश दिए थे, कि मैं एक ऑब्जेक्ट हूं, ऐसा मत समझो कि मैं कोई इंसान हूं, मुझे एक वस्तु समझो और वस्तु समझ के जो करना है करो उसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं,

इसका टाइम रखा था रात के 8:00 बजे से लेकर रात के 2:00 बजे तक और 8 बजते ही मरीना खड़ी हो जाती है,
और जब मरीना खड़ी हुई तो पहले तो उसके आसपास लोग घूमते रहे और सोचते रहे कि इसके साथ क्या किया जाए,

और कुछ समय बाद कुछ लड़कियां आई जिन्होंने उसे उठा उठा कर पटका और उसके बाद लोग उस टेबल की तरफ बढ़े
जहां पर टॉर्चर करने का सारा सामान रखा हुआ था,

कुछ लोगों ने उसे कुर्सी से बांध दिया और उसी में से एक शख्स ने उसके गले पर ब्लेड मारा और एक बंदे ने मरीना को लोडेड बंदूक पकड़ा दी और कहां की खुद को सूट कर लो,

और उसके बाद एक और शख्स आया, जिन्होंने हद ही पार कर दी, उसने मरीना के कपड़े फाड़ दिए, इतना सब कुछ होने के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो लोगों ने उसके शरीर में कांटे भोक दिए,
और इस तरह से ये सब 6 घंटे तक चलता रहा और फिर मरीना का परफॉर्मेंस खत्म हुई रात के 2:00 बजे.
6 घंटे तक लोग उसके साथ जो भी कर सकते थे, जिस हद तक जा सकते थे उन्होंने पूरी कोशिश की.

उसके बाद मरीना ने चलना शुरू किया और हॉल में मौजूद जितने भी लोग थे जिन्होंने उसे काँटे सूई चूभोए थे पानी फेंका और कपड़े उतारे थे, जिन्होंने भी ये सारी चीजें उनके साथ की थी
मरीना एक-एक करके उनके पास गई और उनके सामने खड़ी हो गई उनकी आंखों में आंखें डाल कर देखने लगी,

इतनी देर से जो लोग उन्हें तंग कर रहे थे, उसे टॉर्चर कर रहे थे,
वो लोग अब उसकी आंखों में आंखें मिलाकर देख भी नहीं पा रहे थे, वो सभी आंखें मिलाने की स्थिति में अब नहीं थे,

मरीना ने अपने परफॉर्मेंस से उनके अंदर छिपा हुआ एक हैवान दिखाया था, मरीना ने उन सभी को ये दिखाया कि तुम लोग अंदर से कितने बुरे हो,मरीना ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को ये दिखाया कि इंसान की सबसे बुरी चीज क्या है,

लोग जब आप को असहाय पाते हैं, तो वो आपको पीड़ा देने का एक भी मौका नहीं गवाते, कोई इंसान कमजोर हो या वो लड़ने की ताकत ना रखता हो तो लोगों के द्वारा उसे एक वस्तु समझा जाता हैं, और उस पर अत्याचार और टॉर्चर किया जाता हैं, ये सभी इंसान ही है जिसने मरीना के साथ ये किया क्योंकि हम इंसानों के अंदर एक ऐसी जगह भी होती है,

जहां एक हैवान छुपा होता है उदाहरण के तौर पर लड़कियों की छेड़छाड़, रेपिस्ट और एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे बचाने के बजाय उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लग जाते हैं, यही हमारे अंदर की वो हैवानियत है, जो बेजुबान जानवरों और पक्षियों के ऊपर टॉर्चर करता रहता है,

मरीना की ये परफॉर्मेंस हमें ये सिखाती है. कि इंसान के तौर पर हम अपने आप में कैसे सुधार ला सकते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published.