mysterious creatures in hindi

प्राचीन काल के 5 रहस्यमय जीव | mysterious creatures of ancient times

प्राचीन काल के 5 रहस्यमय जीव | mysterious creatures of ancient times

दोस्तों आज मैं फिर से आप लोगों लिए प्राचीन काल के 5 ऐसे दानव की कहानी लेकर आया हूं जो अगर आज के समय फिर से वापस आ जाय तो, कुछ ही दिनो में पूरे पृथ्वी के इंसानों का नामोनिशान मिटाकर रख देगा,

Beast of revelation

क्रिश्चियन मैथोलॉजी के अंदर रेवलेशन चैप्टर थर्टीन और सेवनटीन में इसके बारे में काफी कुछ बताया गया है जिसमें इस क्रिएचर के सात शीर और 10 सिंह हुआ करते थे अगर इसकी शक्ति की बात की जाए तो आज के समय का कोई भी हथियार इस क्रिएचर को मार नहीं सकता था इसे सिर्फ गॉड या फिर स्वर्ग से आए हुए फरिश्ते ही मार सकते थे,

Thunderbird

ये एक शक्तिशाली पक्षी हुआ करता था इन्हें अमेरिकन पौराणिक किताबों में म्यूजिकल पावर वाला प्राणी दिखाया गया है, जो जब भी आसमान में उड़ता था तो तूफ़ान पैदा कर देता था जिसमें हमेशा बिजलियां चमकती रहती थी जो काफी ज्यादा बड़ा होने की वजह से इंसानों का भी शिकार करता था कहा ये भी जाता है कि इसका शरीर इतना विशाल था कि ये बड़े बड़े व्हेल मछली को भी उठा कर ले जाता था,

Minokawa

ये ड्रैगन के जितना बड़ा पक्षी होता था, शुरुआती लोगों का मानना है कि ये इतना विशाल हुआ करता था की ये पर्वतों को एक झटके में तहस-नहस कर सकता था, यहां तक कि ये हमारी पृथ्वी को भी नुकसान पहुंचा सकता था, जो आउट ऑफ दी स्पेस में रहता था,

Kirin

जैपनीज मैथोलॉजी के अंदर इसे भगवान का मैसेंजर दिखाया गया है जो 500 सालों में एक बार दिखाई देता है जिस पर काफी सारे रंग हुआ करते थे जिसे जैपनीज यूनिकॉर्न माना जाता था ये घोड़े जैसे दिखने वाला क्रिएचर था जिसके सिर पर सींग लगे होते थे, जो अच्छे लोगों के लिए रिवॉर्ड और बुरे काम करने वाले लोगों के लिए सजा देने वाला जीव था
जिसके स्टेचू आपको जैपनीज टेंपल के सामने दिख जाएंगे क्योंकि इसे गुडनेस और जस्टिस के लिए जाना जाता था,

Bogeyman

इस क्रिएचर के बारे में बच्चों के लिए एक कहानी प्रचलित थी, कि जो बच्चे शैतानी करते हैं या फिर अपने माता-पिता का कहना नहीं मानते उन्हें Bogeyman रात को सोने के बाद उनके बेड के नीचे छुपकर तब तक इंतजार करता है जब तक वो शैतानी बच्चा गहड़ी नींद में ना सो गया हो और फिर वो चुपचाप उस बच्चे को कंधों पर उठाकर भाग जाता है उसके बाद उस बच्चे के साथ क्या होता है उसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता,

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.