suicide plants

किस पौधे को सुसाइड ( suicide tree ) ट्री कहा जाता है और क्यों

किस पौधे को सुसाइड ( suicide tree ) ट्री कहा जाता है और क्यों

दोस्तों दुनिया में करोड़ों प्रकार की पेड़ पौधे पाए जाते हैं जिनमें कुछ तो ऐसे होते है जिसे इंसान अपने पेट भरने के लिए उपयोग करते है और कुछ ऐसे पौधे भी होते है,
जो इतने जहरीले होते है जिसे खाना तो दूर की बात है, उसे छूने भर से इंसान की मौत हो जाती है, उसी पौधो में से एक ये एक पौधा है जिसके बारे में आज हम बात कर रहे है, तो आइए आज जान लेते हैं कि वो कौन सा पौधा है जिसे suicide tree कहा जाता है, और साथ में यह भी जानेंगे कि उसे ( Why is it called suicide tree ) सुसाइड ट्री क्यों कहा जाता है

दोस्तों दुनिया में एक ऐसा पौधा है जिसे suicide tree के नाम से जाना जाता है,
( Where is the suicide tree )
ये पौधा ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ ईस्ट जंगलों में पाया जाता है, और इस पौधे का नाम Gympai है, इस पौधे को सुसाइड प्लांट इसलिए कहा जाता है,
क्योंकि अगर इस पौधे को कोई छू लेता है तो उसे इतना दर्द होता है कि वो उस दर्द के से बचने के लिए सुसाइड कर लेता है, तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि इसे suicide tree क्यों कहा जाता है जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में इस आर्टिकल को शेयर कीजिए और ऐसे ही और जानकारी दीजिए हमें फॉलो कीजिए क्योंकि हम ऐसे ही जानकारी हर रोज आपके लिए लेकर आते रहते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published.