बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान हो या शाहरुख खान या फिर अमिताभ बच्चन ये इतने लोकप्रिय हैं कि घर से बाहर बिना बॉडीगार्ड के नहीं निकल सकते हैं, इसलिए सब अपने लिए एक खास बॉडीगार्ड रखते हैं, और खास बॉडीगार्ड है तो है उनकी सैलरी भी खास ही होती है, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि किस अभिनेता के पास कौन सा बॉडीगार्ड है और उनको सैलरी कितनी मिलती है,
5 highest paid bollywood bodyguard,
बॉलीवुड के 5 अभिनेता जिसके पास है सबसे महंगे बॉडीगार्ड,
Who is akshay kumar bodyguard :-
No 5. Akshay Kumar’s Bodyguard Shreysay Thele
अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयस थेले हैं. श्रेयस थेले अक्षय के अलावा उनके बेटे आरव को भी प्रोटेक्ट करते हैं. जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार अपने बॉडीगार्ड को सलाना 1 करोड़ 20 लाख सैलरी देते हैं. इस हिसाब से हर महीने 10 लाख रुपये,
No 4. Amitabh Bachchan’s Bodyguard Jitendra Shinde
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड है जीतेंद्र शिंदे जो उनके साथ साये की तरह रहते हैं. खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन उन्हें सालाना 1 करोड़ 50 लाख की सैलरी देते हैं, यानी हर महीने 12 लाख 50 हजार
No 3. Aamir Khan’s Bodyguard Yuvraj Ghorpade
आमिर खान के बॉडीगार्ड है युवराज घोरपड़े। जो कि सालों से उनके साथ है। कहा जाता है कि आमिर अपने बॉडीगार्ड को साल के 2 करोड़ रुपए सैलरी देते है। यानी हर महीने करीब 16 लाख 60 हजार से ज्यादा
No 2. Salman Khan’s Bodyguard Shera
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पिछले 26 सालों से उनकी परछाई की तरह उनके साथ रहते हैं। जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सलमान
शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपए की सैलरी देते हैं यानी हर महीने करीब 16 लाख 60 हजार से ज्यादा
No 1. Shah Rukh Khan’s Bodyguard Ravi Singh
शाहरुख खान के साथ रहने वाले उनके बॉडीगार्ड है रवि सिंह कहा जाता है कि रवि सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं। शाहरुख खान उन्हें 2 करोड़ 70 लाख रुपये सालाना तनख्वाह देते हैं। यानी हर महीने 22 लाख 50 हजार से अधिक रुपए देते है,
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर कीजिए, ऐसे ही और जानकारी के लिए फौलो किजिए,