Snake village china

चीन का सापों वाला विचित्र गांव

चीन का सापों वाला गांव

दुनिया में ऐसी – ऐसी जगह मौजूद है जिसके बारे में पहली बार जानकर किसी को भी हैरानी होती है, उसी में से एक जगह है, चीन का एक गांव जिसके बारे में मैने जब पहली बार सुना तो मैं भी हैरान हो गया, तो चलिए आज मैं आपलोगों को भी बता देता हूँ कि आखिर इस गांव में ऐसा क्या होता है, जिससे हमें या किसी को भी इस गांव के बारे में जानकर हैरानी होती है। इसिलिए लोग कहते है कि ये चीन का गांव कैसे है,

ये चीन का एक ऐसा खतरनाक गांव है जहाँ रहना तो दूर की बात है, वहां जाने के बारे में सोच कर ही डर लगने लगता हैं।

दरअसल ये गांव जहरीले सांपों से भरा हुआ है और इस गांव में काफी लोग भी रहते हैं, ये गांव चीन में है और इस गांव का नाम है ( जिसिकियाओ ) जो जहरीले सांपों को पालने वाले गांव के नाम से दुनियाभर में प्रचलित है, इस गांव में सभी प्रकार के सांप को पाला जाता है, यानी सांपों की खेती की जाती है, और इस गांव में करीब 180 से ज्यादा परिवार इसी काम को करते हैं, ये दुनिया का सबसे प्रसिद्ध गांव है, जहाँ पर दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों की खेती की जाती है, इस गांव में किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं।

चीन के इस विचित्र गांव में सापों को पालने के लिए तीन भागों में बांटा गया है,
एक भाग में सिर्फ वाइपर सांप पैदा किए जाते हैं ताकि उनका जहर बेचा जा सके. जो कि काफी ज्यादा कीमतों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाती है।

दूसरा भाग ऐसे सांपों की पैदावार के लिए है, जिनका मांस खाना पसंद किया जाता है, इन सांपों को चीन के बड़े-बड़े होटलों में सूप बनाने और खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

और तीसरे भाग में सांपों की स्किन, आंखों और ब्लैडर से दवा बनाने के लिए ब्रीडिंग कराई जाती है. और इसे भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अलग-अलग देशों में अच्छी खासी कीमत पर बेचा जाता है,
जैसे कि मैंने पहले बताया की यहां पर लगभग 180 से ज्यादा परिवार यही काम करते हैं, और हर साल लगभग 30 लाख से ज्यादा सांप उपजाते हैं।

तो दोस्तों ऐसे ही रोचक और सच्ची जानकारी के लिए हमें फॉलो कीजिए ताकि आप देश और दुनिया की अनोखी और रोमांचित बातों को जान सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.