most mysterious holes in the world

5 most mysterious holes in the world’s

दुनिया की 5 सबसे चौकानेवाले रहस्यमय गड्ढे

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गड्ढों के बारे में, इस गड्ढे की सबसे खास बात ये है कि इस गड्ढों को किसी इंसान ने नहीं बनाया बल्कि इसे प्रकृति ने अपने अंदाज में बनाया है,

Sarisarinama

ये गड्ढा वेनेजुएला का सबसे खतरनाक गड्ढा है, जो कि जंगल के बीच में बना हुआ है, इस शानदार गड्ढे के अंदर एक अलग ही वातावरण है, जो कि दुनिया में और कहीं नहीं है, इसके अंदर आपको जंगल झरने और खतरनाक जानवर भी देखने को मिल जाता है, वैसे लोग यहां पर जाना नहीं चाहते क्योंकि उनका कहना है कि यहां पर उसके आसपास के पहाड़ों पर इंसानों को जिंदा खाने वाले जनजाति मौजूद हैं,

Door to hell

जब इस गड्ढे को पास ही रहने वाले गांव के लोगों ने खोजा तो इसमें आग नहीं थी, लेकिन जब वैज्ञानिक वहाँ पर रिसर्च करने गया तो उसमें से निकल रहे मेथेन गैस को जलाने के लिए इसमें आग लगा दिया, और फिर वो आग आज तक नहीं बुझ पाई है, इसके बाद यहां पर हर साल कई हजार लोग इस गड्ढे को देखने के लिए आते हैं, और उन लोगों ने ही इसे नर्क का दरवाजा नाम दे दिया हैं,

Guatemala city

ये गड्ढा 2007 में लोगों के सामने आया, लेकिन इससे पहले वहाँ के लोगों को कुछ अजीब आवाजें आने लगी, उन्हें ये पता नहीं चल पा रहा था, की आवाजें कहां से आ रही है, जब कुछ दिन बाद शहर के बीच में एक बड़ा सा गड्ढा निकल आया तब जाकर  लोग समझ पाए कि आखिर ये आवाज कहां से आ रही थी, इतने बड़े गड्ढे के अचानक निकल जाने के कारण, इसमें गिरने से कई लोगों की मौत भी हो गई थी,

Mimmah sinkhole

उनाम में जब इस गड्ढे को खोजा गया तो लोग इसे देख कर हैरान हो गए, क्योंकि इसका पानी नीला और बिल्कुल साफ था, इसके बाद तो यहां पर लोगों की भीड़ लगने लगी, कुछ लोग इस चमत्कार को देखने आते हैं, तो कुछ युवा लड़के यहां पर इंजॉय करने आते हैं, इसे दुनिया का सबसे सुंदर गड्ढा भी कहा जाता है, इसकी वजह से इसमें तैरने के लिए दुनिया भर से लोग आते रहते हैं,

Dean’s Blue hole

वैसे तो इस जगह पर बहुत सारे रहस्यमय गड्ढे मौजूद हैं, लेकिन ये गड्ढा उन सबसे काफी बड़ा और काफी गहरा है, ये गड्ढा बहामास के एक आईलैंड पर स्थित है, इसके बारे में रिसर्च करने से पता चला कि ये गड्ढा यहां हजारों साल से मौजूद है, डाइवर्स का कहना है कि जब वो इसके अंदर जाते हैं तो उन्हें 30 मीटर तक सब कुछ साफ साफ दिखाई देता है, जिसकी वजह साफ पानी हो सकता है, आपको यहां पर हमेशा लोग मस्ती करते हुए दिख जाएंगे जो ऊंचाई से उसके अंदर कूदने से भी नहीं डरते,

तो दोस्तों ऐसे ही और जानकारी के लिए अभी इस हमे यानि allnewspol.com को फौलो करें धन्यवाद,

Leave a Reply

Your email address will not be published.