भारत से विदेश जाने वाली कौन-कौन सा ट्रेन है
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है, 5 ऐसे ट्रेनों की जो भारत से विदेश जाती है, और साथ में आप को ये भी बताऐंगे कि आने वाले कुछ समय में हम किन किन देशों की यात्रा ट्रेन से कर पाएंगे,
No 1. समझौता एक्सप्रेस
समझौता एक्सप्रेस जो भारत से पाकिस्तान जाती हैं, इस ट्रेन की शुरुआत 22 जुलाई 1976 हुआ था,
जो भारत के पुरानी दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है। और बीच में इस ट्रेन के दो स्टॉप है, एक अमृतसर का अटारी और पंजाब के वाघा रेलवे स्टेशन, और इस ट्रेन में सफर करने के लिए वीजा होना जरूरी होता है,
No 2. मैत्री एक्सप्रेस
जो इंडिया से बांग्लादेश के लिए चलती है
मैत्रेयी एक्सप्रेस 14 अप्रैल 2008 में शुरू हुई थी, जो भारत के कोलकाता से शुरू होकर बांग्लादेश का ढाका तक जाती, जिसमें 375 किलोमीटर का सफर तक की जाती है। इस ट्रेन में भी सफर करने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है
No 3. थार लिंक एक्सप्रेस
थार लिंक एक्सप्रेस जो भारत और पाकिस्तान के बीच चलती है, जो भारत का जोधपुर के भगत की कोठी से शुरू होती है और पाकिस्तान के कराची तक जाती है। जिसमें 381 किलोमीटर का सफर तय होता है, और इस ट्रेन में भी सफर करने के लिए वीजा का होना जरूरी है,
No 4. बन्धन एक्सप्रेस
ये ट्रेन इंडिया से बांग्लादेश के लिए चलती है, इस ट्रेन की शुरुआत, 9 नवम्बर 2017 में हुआ था, ये ट्रेन भारत के कोलकाता से शुरू होकर बांग्लादेश का खुलना तक जाती है। जिसमें 174 किलोमीटर का सफर तय किया जाता है, और इस ट्रेन में भी सफर करने के लिए वीजा का होना जरूरी है,
No 5. India to nepal
ये ट्रेन बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक चलने वाली है, रेल लाइन परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर ट्रेन के परिचालन के लिए एसओपी भी तैयार है। नेपाल सरकार की ओर से स्वीकृति मिलते ही रेल परिचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा।
इसके बाद कुछ और भी ऐसे देश है, जहाँ पर हम बहुत जल्द ट्रेन से सफर कर पाऐंगे, जिसमें भारत से चाइना , भारत से भूटान, भारत से वियतनाम, भारत से थाईलैंड, भारत से म्यानमार, देश है।
तो दोस्तों जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, और हमे यानि allnewspol.com को फौलो करें!