दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि जीमेल और ईमेल में अंतर क्या होता है।
दोस्तों ईमेल और जीमेल के बीच में क्या अंतर है ये समझने के लिए सबसे पहले ये जानना होगा की ईमेल क्या होता है, और जीमेल क्या होता है, जैसे ही आप इन दोनों के बारे में जान जायेंगे तो आपको ईमेल और जीमेल के बारे में खुद व खुद अंतर पता चल जायेगा.
तो चलिए पहले जानते है कि ईमेल क्या होता है :-
दोस्तों ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है ये एक प्रोसेस यानि की एक प्रक्रिया होती है जिसके दुवारा हम हो या आप इन्टरनेट की मदद से किसी को भी ख़त भेज सकते है, इस प्रक्रिया को हम ईमेल कहते है,
उदहारण के लिए जैसे हम इन्टरनेट के माध्यम से जो भी खत भेजेंगे ये प्रक्रिया ईमेल कहलाता है,
अब हम जानते हैं कि जीमेल क्या होता है
जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो की गूगल दुवारा बनाया गया है और फ्री है इसका इस्तेमाल आप किसी को ईमेल भेजने के लिए कर सकते है यानि की अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक सर्विस होना चाहिए जिसकी मदद से आप ईमेल भेज सकते है उदहारण के लिए मान लीजिये कि जिस तरह से एक पोस्ट ऑफिस आपका पत्र एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाता है ठीक उसी प्रकार जीमेल है जो आपके खत यानि email को एक जगह से दुसरी जगह पहुँचाने का काम करता है, तो आप जीमेल को एक पोस्ट ऑफिस की तरफ देख सकते हैं और ईमेल को एक पत्र की तरह
तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है
अगर आप किसी और चीज की जानकारी चाहते हैं, या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट में लिख कर दे सकते हैं।