असली सिंदूर कैसे बनता है | Original Sindoor,
क्या आप जानते हो, की असली सिंदूर कैसे बनता है
सायद नहीं जानते होंगे क्योंकी की बाजार में मिलने बाली अधिकतर सिंदूर केमिकल से तैयार किया हुआ होता है,
क्योंकी हमारे देश भारत में सिंदूर की मांग ज्यादा है,
और मांग ज्यादा होने के कारण असली सिंदूर में कई प्रकार के केमिकल मिलाकर या किसी अन्य पदार्थ से सिंदूर तैयार करके बेचते है, जिसके कारण सिंदूर लगाने वाली कई महिलाओं के सर में कई प्रकार की समस्या होती है। खैर जो भी हो लेकिन मेरा मकसद ये बतलना है कि आखिर असली सिंदूर बनता कैसे है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की सिंदूर का पेड़ होता है, इसके पेड़ में गुच्छो के रूप में फल लगता है, जिसके फलों में से बीज को अलग कर लिए जाते हैं, और बीज को महीन पीस कर पावडर तैयार करते है, और वही असली सिंदूर होता है।
तो दोस्तों ये थी असली सिंदूर बनाने की जानकारी अगर आपको पसंद आया तो पोस्ट को लाइक करना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार,