Mobile fast charge kaise kare

Mobile fast charge karne ka 5 tarika

क्या आपका फोन भी गर्म होने के साथ स्लो चार्ज होता हैं। क्या आप भी अपने मोबाइल की गर्म होने और स्लो चार्जिंग की वजह से परेशान है, आपको बता दू कि मोबाइल स्लो चार्ज होने के पीछे एक नहीं बल्कि कई सारे कारण होते हैं जिन पर जल्दी से ध्यान नहीं जाता, अगर आपका स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज होता है तो यहां हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से रोकने के साथ साथ फास्ट चार्ज भी कर पाएंगे.

No 1. कवर हटाकर चार्ज करें

आज हम सभी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए फोन पर कवर लगाते हैं लेकिन शायद आप नहीं जानते हैं कि कवर लगाकर फोन को चार्ज करने से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती, और फ़ोन गर्म होने से बैटरी की एफ़ीशियंसी कम हो जाती है यदि आप कवर हटाकर चार्ज करेंगे तो गर्मी बाहर निकल जाएगी जिससे फोन जल्दी चार्ज होगा.

No 2. नकली डाटा केबल का इस्तेमाल करने से

कई बार फोन के साथ आनेवाली चार्ज का डाटा केबल खराब हो जाती है, और हम बाजार से सस्ती और नकली डाटा केबल लाकर इस्तेमाल करते हैं, जबकि चार्जर ओरिजिनल ही इस्तेमाल होता है. दोस्तों नकली डाटा केबल के इस्तेमाल से न सिर्फ आपका फोन स्लो चार्ज होता है बल्कि इससे आपका फोन गर्म होने के साथ जल्दी खराब होने का भी चांस बढ़ जाता हैं।

No 3. मोड्स का इस्तेमाल

स्मार्टफोन को चार्ज करते समय हमेशा Power saving mode या Battery saver का इस्तेमाल करके ही चार्ज करें. ऐसा करने से आपका मोबाइल फोन के एक्स्ट्रा बैकग्राउंड एप्स बंद हो जाएंगे और स्मार्टफोन गर्म नहीं होने के साथ जल्दी चार्ज होगा.

No 4. ऑरिजिनल चार्जर का करें यूज

स्मार्टफोन चार्ज करते समय आप कभी भी मतलव हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल ही करें, मार्किट में मिलने वाले नकली और सस्ते चार्जर का इस्तेमाल बिलकुल न करें, ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन स्लो चार्ज तो होगा ही साथ में गर्म होने और खराब होने का भी खतरा बना रहेगा,

No 5. स्विच ऑफ करके चार्ज करें

आपको सायद पता नहीं होगा लेकिन आपके फोन में काफी सारे एप्स ऐसे होते है जो हमेशा चालू ही रहता है इसलिए आप फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज कर सकते हैं ऐसा करने से आपका स्मार्टफ़ोन जल्दी चार्ज होगा क्योकिं नेटवर्क सिग्नल्स बंद हो जायेगा और काफी सारी एप्स भी फोन स्विच ऑफ होने के साथ बंद रहेंगे जिससे फोन की बैट्री गर्म नहीं होगी और जल्दी चार्ज होगी.

तो दोस्तों ये थे वो 5 टिप्स जिससे आप अपने फोन को गर्म होने से बचाने के साथ-साथ फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। दोस्तों जानकारी पसंद आए तो पोस्ट को एक लाइक जरूर करना और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर भी कर देना, तो दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार,

Leave a Reply

Your email address will not be published.