दोस्तों आज के समय में हमारे देश भारत में सैकड़ों प्रकार की मोबाइल फोन बेची जा रही है जिससे हमे ये पता नहीं चल पाता है कि कौन सा मोबाइल फोन भारत का है, मतलव किस मोबाइल कंपनी का मालिक भारतीय है, अगर आपको ये पता नहीं है कि कौन सा स्मार्टफोन हमारे देश भारत का है तो आज के इस पोस्ट में जरूर जान जाएंगे। क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं बताने वाला टॉप 10 भारतीय मोबाइल कंपनी के बारे में की इसकी स्थापना कब हुई और इसका मालिक कौन है,
No 1. Micromax
माइक्रोमैक्स एक भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम , हरियाणा , भारत में है । माइक्रोमैक्स कंपनी की स्थापना 29 मार्च सन 2000 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक राहुल शर्मा और
राजेश अग्रवाल हैं।
No 2. Lawa
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय नोएडा , उत्तर प्रदेश , भारत के अलावा विदेशो में परिचालन है। Lawa कंपनी की स्थापना सन 2009 में एक दूरसंचार उद्यम के ऑफशूट के रूप में हुई थी। जिसका संस्थापक यानी मालिक हरिओम राय,
सुनील भल्ला, शैलेंद्र नाथ राय और विशाल सहगल है
No 3. Karbonn Mobiles,
Karbonn Mobiles, एक भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है। यह फीचर फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और मोबाइल फोन के सामान का विक्रेता है। जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है,
Karbonn Mobiles, भारत के अलावा कई देशों में मौजूद है। Karbonn Mobiles, कंपनी की स्थापना 2009 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक
सुधीर हसीजा और परदीप जैन है।
No 4 Intex
इंटेक्स एक भारतीय स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपभोक्ता और सहायक उपकरण निर्माता कंपनी है, इसका मुख्यालय नई दिल्ली,भारत में है, Intex कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। जिसका संस्थापक यानी मालिक नरेंद्र बंसल हैं।
No 5. Xolo
XOLO एक इंटरनेशनल भारतीय मोबाइल ब्रांड है, जो लावा इंटरनेशनल द्वारा निर्मित है, जिसका मुख्यालय
नोएडा, उत्तर प्रदेश भारत में है, Xolo कंपनी की स्थापना 2012 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक
विशाल सहगल सह-संस्थापक और निदेशक – लावा इंटरनेशनल लिमिटेड है,
No 6. Spice
स्पाइस डिजिटल लिमिटेड एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है जिसका मुख्यालय स्पाइस कनेक्ट की सहायक कंपनी नोएडा, भारत में है। Spice कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक भूपेंद्र कुमार मोदी हैं।
No 7. LYF
जिसे रिलायंस LYF भी कहा जाता है , एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है , जिसका मुख्यालय मुंबई , भारत में है। ये रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा Jio की सहायक कंपनी है। LYF कंपनी की स्थापना 2015 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक मुकेश अंबानी है,
No 8. I ball
I ball एक भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र , भारत में है, I ball कंपनी की स्थापना 2001 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक अनिल परस रामपुरिया हैं,
No 9. Yu mobile
Yu एक भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा, भारत में हैं।
Yu मोबाइल कंपनी की स्थापना 18 दिसंबर 2014 में हुआ था, जिसका संस्थापक यानी मालिक राहुल शर्मा हैं,
No.10 celkon
सेलकॉन हैदराबाद भारत में स्थित एक मोबाइल फोन निर्माण कंपनी है । इसने दोहरे सिम स्मार्टफोन, फीचर फोन और टैबलेट का निर्माण किया। [1] इसके स्मार्टफोन दो ब्रांडों के तहत बेचे गए थे। celkon मोबाइल कंपनी की स्थापना 2009 में हुआ था, जिसका अध्यक्ष वाई गुरु है
अप्रैल 2020 से कंपनी की वेबसाइट अब कार्य नहीं कर रही है।
तो दोस्तों अब तो आप जान गए होंगे कि भारत के टॉप 10 मोबाइल कंपनी कौन सी है, तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें,