China mobile

chinese mobile sasta kyon hota hai

चायनीज मोवाइल सस्ता क्यों होता है |

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की चाइनीज फ़ोन हो या फिर चीन से आए हुए कोई और प्रोडक्ट, सभी प्रोडक्ट किसी दुसरे ब्रांडेड प्रोडक्ट की तुलना में बहुत ज्यादा सस्ते होते है .हालाकि फ़ोन की Specification बिलकुल एक जैसी होगी लेकिन price में काफी अंतर रहता है

तो चाइनीज फोन इतने सस्ते क्यों होते हैं आज इस पोस्ट में आपको इसके बारे में ऐसे 5 कारन बताए जाएंगे। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार जो चाइनीस फोन है, वह इतने सस्ते क्यों होते हैं, और दूसरी कंपनी वाले फोन महंगे क्यों होते हैं

दोस्तों चीन की मोबाइल सस्ती होने के एक नहीं कई कारण है जिसमें मैं आपको 5 मुख्य कारण बताता हूँ

         No 1 सस्ती Labours 

यानी मजदूर ये तो आपको पता ही होगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या चीन की है जनसंख्या ज्यादा होने के कारचाइनीजण वहाँ के लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार मिल नहीं पाता है। जिसकी वजह से यहाँ सस्ती मजदूर असानी से मिल जाती है सस्ती मजदूर असानी मिलने का मतलब है कि सैलरी कम देना पड़ता है
जिसके कारण चीन में बने सामान में श्रम की लागत काफी कम आती है।

        No 2 सरकार की सहायता

चीन की सरकार वहां की कंपनियों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। जैसे बिजली, सड़क, ट्रांसपोर्ट और भी कई सारी सुविधाऐं जो सरकार की तरफ से मिलनी चाहिए वो बड़ी असानी से मिल जाती है जिससे उत्पादन की लागत में कमी आता है। इसके अलावा चीनी सरकार export की जाने वाली वस्तुओं पर कई प्रकार की duti की छूट भी देती है।

     No 3 विदेशों को ध्यान में रखकर उत्पादन 

चीन की अधिकांश कंपनियां घरेलू बाजार के बजाए विदेशी बाजारों को ध्यान में रखकर उत्पादन करती हैं। मतलव विदेशों में किस चीज की मांग ज्यादा है और विदेशों से मांग ज्यादा होने के कारण, अधिक उत्पादन करना पड़ता है। और आपको तो पता ही होगा की जिस चीज की उत्पादन अधिक हो उस चीज को बनाने में खर्च कम आता है

            4. Research

इसके अलावा चीन सरकार दुनिया के किसी भी देश की किसी भी वस्तु की कॉपी करने की अनुमति देती है। मतलव किसी भी देश का कोई भी product को उसी तरह से बनाकर तैयार कर देते है जिससे कोई research का खर्चा नहीं उठाना पड़ता है इससे कंपनियों की लागत कम हो जाती है।

        5. प्रोडक्ट की Quality

आपको तो पता ही होगा कि चीन की बहुत सारी प्रोडक्ट ऐसी है जिसकी क्वालिटी बिल्कुल लो होती है
कई product तो इतनी लो होती है कि एक बार बिगड़ जाय तो फिर उसका रिपेयर भी नहीं होता है quality लो होने के कारण कम लागत में product तैयार हो जाता है

इन सभी कारणो से कंपनी को काफी बचत होती है जिसके कारण चीन के ज्यादातर product सस्ती होती है तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि चीन के प्रोडक्ट इतनी सस्ती क्यों होती है,
अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना मत भूलिएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.