घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीका
दोस्तों आजकल हर किसी के पास smartphone तो रहते ही है, जिस पर आप फेसबुक, WhatsApp जैसे कई सोशल मीडिया साधनों व अन्य apps का इस्तेमाल करते होंगे। मोबाइल की सहायता से हर चीज़ आपको इन्टरनेट के द्वारा बड़ी आसानी से मिल जाती है।
किन्तु क्या, कभी आपने ये सोचा है कि आपके पास जो smartphone है, उसके जरिये आप ना केवल जानकारी ले सकते है, परंतु पैसा भी कमा सकते है। दोस्तों आज के समय में बहुत लोग मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन पैसा कमा रहे है। यदि आप भी मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है, तो आज हम आपको इस post के जरिए 5 तरीका बताएँगे, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पैसा कमा सकते हैं।
आइये अब जानते है आप किन-किन तरीको से घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकते है।
No 1 Affiliate Marketing
दोस्तों कई बड़ी वेबसाइट अपने product Affiliate Marketing के द्वारा बेचने के लिए आपको उसका पैसा देती है, जैसे कि फ्लिकार्ट, अमेज़न, snapdeal, paytm इत्यादि। आप कोई भी लेख लिखते है, या फिर आपके पास किसी तरह का भी सोशल मिडिया में फोलोवर्स हैं, तो उसमें किसी product का affiliate link बनाकर डाल सकते है। यदि कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके वह product खरीदता है, तो आपको उस कंपनी से कमीशन के तौर पर पैसा मिलता हैं।
No 2 Whatsapp
Whatsapp की सहायता से भी आप पैसा कमा सकते है जिसमे आप अपनी वेबसाइट या app का लिंक या किसी product का लिंक शेयर करके कमीशन के तौर पर पैसा कमा सकते है। इन links को आप whatsapp के ग्रुप्स या अपने जानने वालो को भेज सकते हैं, और उन्हें वह product खरीदने या कोई article पढ़ने को प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिसके पैसे आपको मिलेंगे।
No 3 Blogging
यदि आप लिखने में रुचि रखते है और अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं, तो आप अपना वेबसाइट शुरू करके उस पर लेख लिखकर पैसा कमा सकते है। जी हां, आप प्रतिदिन कुछ ना कुछ लिखे और उसे वेबसाइट पर डालते रहे।
No 4 Facebook
आप फेसबुक पर अपना पेज या ग्रुप बनाकर और उसमें लोगो को जोड़कर व फिर किसी कंपनी की advertisement करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने पेज या ग्रुप पर प्रतिदिन कुछ ना कुछ रोचक जानकारी डालनी होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े।
No 5 Youtube
यदि आप विडियो बनाने में रुचि रखते है और अच्छी गुणवत्ता की विडियो बना सकते है, तो आप इस क्षेत्र में भी पैसा कमा सकते है। इससे ना केवल आपको पैसा मिलेगा बल्कि प्रसिद्धि भी मिलेगी। आपको बस कोई ना कोई रोचक विडियो बनानी हैं, और youtube पर चैनल बनाकर उसे अपलोड करना है। उस पर हर निश्चित views के आधार पर आप को पैसा मिलता है।
तो दोस्तों ये थे वह पांच तरीका जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पैसा कमा सकते हैं, तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा, धन्यवाद,