school teacher

सरकारी स्कूल ( Teacher ) कैसे बनें।

सरकारी स्कूल Teacher कैसे बनें।

दोस्तों आज मैं आपलोगो को बताने जा रहा हु कि आप सरकारी स्कूल का टीचर कैसे बन सकते है, दोस्तों बहुत सारे लोगो का सपना सरकारी स्कूल टीचर बनने का होता है, लेकिन जानकारी के अभाव से नहीं बन पाते है, लेकिन आज मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं, की कौन सा सब्जेक्ट लेना है, कौन सा कोर्स करना है, कौन सा एग्जाम देना है, और सरकारी स्कूल का टीचर बनने के बाद, सैलरी कितनी मिलती है, सारी जानकारी आपको आज के इस पोस्ट में देने जा रहा हूँ,

शैक्षणिक योग्यता ( Education )  कितना होना चाहिए,

दोस्तों एक स्कूल टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करना होगा, अब सवाल आता है की 12वी किस सब्जेक्ट में पास करे ताकि स्कूल टीचर बन सके, तो आप 10th पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिस सब्जेक्ट को आप टीचर बनने के बाद स्कूल में पढ़ना चाहते है, जैसे की अगर आप फिजिक्स का सब्जेक्ट स्कूल में पढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए आपको 11वी में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा तो इस हिसाब से अपना सब्जेक्ट चुने और 12वी तक पढ़ाई पूरी करे,

12वी पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी क्योंकी बिना ग्रेजुएशन के आप एक स्कूल टीचर की आगे की पढाई पूरी नहीं कर सकते है, ग्रेजुएशन भी उसी सब्जेक्ट में पूरी करे जिस सब्जेक्ट को आप टीचर बनने के बाद स्कूल में पढ़ाना चाहते है,

जैसे ही आपका ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है इसके बाद अब आपको बीएड कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा, बीएड कोर्स को आप सरकारी, प्राइवेट या ओपन कॉलेज से भी पूरा कर सकते है, बीएड कोर्स करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है ! इस बात को भी आप ध्यान में रखे की बीएड किये बिना आप स्कूल टीचर नहीं बन सकते है !

कौन सा परीक्षा ( exam ) देना पड़ता है,

बीएड कोर्स को पूरा करने के बाद TET या CTET एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, TET राज्य सरकार द्वार करवाया जाता है और CTET केंद्र सरकार द्वारा . # TET को पास करने के बाद आपको अपने ही राज्य में सरकारी स्कूल में नौकरी मिलती है, और CTET में आपको किसी भी राज्य में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी मिलती है.

इस ईंटरेंस एग्जाम में पास होने के बाद आप स्कूल टीचर के लिए अप्लाई कर सकते है, इसमें मिले मार्क्स के आधार पर कट ऑफ़ निकलता है ! इसके बाद आप स्कूल टीचर बन सकते है !

शिक्षक ( Teacher ) का सैलेरी कितना होता है,

अब बात आती है कि सरकारी स्कूल टीचर को सैलरी कितनी मिलती है, तो दोस्तों सरकारी स्कूल टीचर की सैलरी 9,300 से लेकर 34,800 और बेसिक 4,800 तक सैलरी मिलती है,

तो दोस्तों अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि आप सरकारी स्कूल का टीचर कैसे बन सकते हैं,

अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, और दोस्तों ये जानकारी आपको पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिएगा, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.