ALL NEWS POL
All news pol ( ऑल न्यूज़ पोल ) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं. जिसमें मैं विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करता हूँ.
All news pol में technology ( प्रौद्योगिकी ), Motivational story ( प्रेरक कहानी ), और ज्यादातर interesting fact ( रोचक तथ्य ) से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं, इन सभी विषयों पर मैं रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करता हूँ, और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करता हूँ,
आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब मैं कुछ अपने बारे में बता देता हूँ,
मैं कौन हूँ ? Niraj Mandal

मेरा नाम निरज मंडल हैं और मैं बिहार के छोटे से शहर बाँका का रहने वाला हूँ. मैंने sasmira institute of commerce and science से ( Textils ) का डिप्लोमा किया है, मैनें कुछ साल Textils में जॉब भी किया, पर अब मैं इंटरनेट पर ही कई अलग अलग प्लेटर्फाम पर काम करता हूँ,
कैसे बना मैं एक ब्लॉगर ?
ये तो एक स्वाभाविक सी बात हैं कि अगर कोई भी ब्लॉगर हैं तो उसे लिखने पढ़ने का शौक होता हैं, और वो इंटरनेट को थोडा बहुत समझता हैं, मैं भी कुछ ऐसा ही था लेकिन एक Textils में जॉब होने के कारण बहुत समय निकाल पाना मेरे लिए आसान नहीं था. फिर भी मै खुद को टाइम देते हुये कुछ न कुछ लिख कर पब्लिश करता रहता था, जिससे मुझे ब्लॉगिंग के बारे में थोडा बहुत पता था,
किस तरह बना All news pol ( ऑल न्यूज़ पोल ) हिन्दी ब्लॉग
मुझे रोचक तथ्य और प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने और जानने में काफी अच्छा लगता था. तो मैंने इंटरनेट पर सर्च किया तो देखा कि जो मैंने सर्च किया उसमें ज्यादतर रिजल्ट इंग्लिश में ही दिखाई पढ़ा, तो मैने सोचा क्यों ना मैं एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट बनाऊँ जिसमें, मैं अपनी जानकारी के साथ साथ कुछ रिसर्च करके यहाँ पर जानकारी शेयर करू और इस तरह से
All news pol ( ऑल न्यूज़ पोल ) हिन्दी ब्लॉग बना,