पढ़ना लिखना क्यों आवश्यक है

पढ़ाई का महत्व कहानी | Hindi moral story

दोस्तो हमें पढ़ना क्यों जरूरी है या हमें पढ़ाई क्यों करना चाहिए
या पढाई करने से क्या होता है इन सभी सवालों का जवाब आपको इस कहानी में जरूर मिल जाऐगा, तो चलिए जानते है आज की कहानी में क्या है,

आप पढ़ने जा रहे है पढ़ाई का महत्व कहानी में हमें पढ़ना लिखना क्यों आवश्यक है,

बहुत समय पहले की बात है एक गांव में दो जिगरी दोस्त जगत और मंगल रहा करता था जगत एक लोहार था वो लोहे के कई प्रकार के सामन बनाकर बेचा करता था और मंगल एक कुम्हार था जो मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता था दोनों हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे दोनों की शादी हो चुकी थी और दोनों को एक – एक लड़का था

जगत जो लोहार था वो जितना भी पैसा कमाता उस पैसे से वो सोने के आभूषण खरीद लेता या फिर अपने घर को बनाने में लगा देता जगत ने अपने घर को दो मंजिला बना दिया घर को टाइल्स और मार्बल से चमका दिया और साथ ही अपने लड़के को भी अपना काम सिखाता रहता था और उसे भी एक पक्का लोहार बना दिया जो लोहे को पिघलाकर लोहे को पीटकर नई-नई चीजें बनाता था और दोनों मिलकर खूब कमाई करते थे और उसका दोस्त मंगल जो मिट्टी के बर्तन बनाते थे वो ना तो कोई आभूषण खरीदते थे और ना ही अपना घर बनाते थे वो अपनी सारी कमाई
अपने बच्चों को पढ़ाने में लगा देते थे समय बीतता रहा और 20 साल गुजर गए बदलते समय के साथ बिजनेस बहुत कम हो चुका था अब इतनी कमाई नहीं होने लगी थी जितनी पहले होती थी
लोहार ने अपने बेटे को तो लोहार ही बना दिया था लेकिन अब उनकी कमाई बहुत कम हो चुकी थी मुश्किल से घर चल पा रहा था, पैसे की कमी के कारण उनके सारे महंगे आभूषण भी चुके थे

लेकिन वही उसका दोस्त मंगल जिन्होंने
अपने बच्चों को पढ़ाने में सारे पैसे लगा दिए थे
उनका लड़का अब पढ़ लिखकर
बहुत अच्छी नौकरी पा चुका था
जिसे तनखा के रूप में लाखों रुपए मिल जाते थे
पढ़े लिखे होने के कारण
उन पैसों से उसने कई सारे बिजनेस भी शुरू कर दिए थे,
अब उनके घर में किसी चीज की कोई कमी नहीं थी
पूरे गांव में उसके जैसा किसी का घर नहीं था,
घर के बाहर बाइक, कार रखी हुई थी
उसे किसी चीज की कोई कमी नहीं थी
क्योंकि उसका बेटा
पढ़ लिख कर बहुत पैसा कमाने लगा था
और वही उनका दोस्त लोहार जो अपने बेटों को पढ़ाया लिखाया नहीं था वो अब उनसे कहीं नीचे हो चुका था, अब आप समझ गए होंगे कि हमें पढ़ाई क्यों करना चाहिए, बच्चों के लिए पढ़ाई क्यों जरूरी है, पढ़ाई लिखाई का क्या महत्व है, और पढाई करने से क्या होता है,

तो दोस्तों इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि आज के समय में शिक्षा कितना जरूरी है आज आप जो बिजनेस कर रहे हैं हो सकता है कि वो आगे चलकर आपका साथ ना दे लेकिन अगर आपने अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर ज्ञानी बना दिए,
तो वो आपका समय के साथ आगे बढ़ने वाला सबसे बड़ा धन है

तो दोस्तों
अगर आप को इस कहानी से कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों में इस शेयर किजिए मिलते है एक और प्रेरणादायक कहानी के साथ अगली पोस्ट में,
धन्यवाद,

Leave a Reply

Your email address will not be published.