एक व्यक्ति एक पत्थर पर दस बार हथोड़ा मारता है
लेकिन एक बार भी उस पत्थर पर क्रैक तक नहीं आता
लेकिन जैसे ही उस पर 11वीं बार हथोड़ा पड़ता है
वो पत्थर दो टुकड़ों में बट जाता है
तो क्या वो पत्थर
11वीं बार हथोड़ा मारने पर टूटा
बिल्कुल भी नहीं
उसके पीछे 10 हथौड़े की मार छुपी हुई है
और अगर उन 10 में से एक भी हथौरा मिस हो जाता
तो पत्थर कभी नहीं टूटेगा
उसी तरह से लाइफ में
अपने सपनों को अचीभ करने के लिए
हर रोज मेहनत करनी होगी
हर रोज नए नए एक्शन लेने होंगे
माना कि सफलता 1 दिन में नहीं मिलती
लेकिन हर रोज उस पर काम किया जाए
अगर ठान लिया जाए
तो 1 दिन जरूर मिलती है ( Motivational story in hindi )
एक रिसर्च बताती है
अगर आप हर दिन
सिर्फ एक परसेंट
अपने आप को इंप्रूव करते हो
तो आप साल में 38 गुना तक
अपने आप को इंप्रूव कर सकते हो
जरा एक बार इमेजिंन करो
1 साल बाद अपने आप को
38 गुना तक इंप्रूव कर चुके होंगे
उस टाइम पर आप की सिचुएशन क्या होगी
आपका एटीट्यूड क्या होगा
आप की क्वालिटी
आप की वैल्यू क्या होगी उस टाइम पर
जिस टाइम पर आप अपने आप को 38 गुना तक
इंप्रूव कर चुके होंगे
( inspirational stories )
लेकिन उसके लिए
आपको सिर्फ एक परसेंट हर रोज
अपने आप को इंप्रूव करना होगा
लेकिन ये एक परसेंट भी
अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है
आप कल की फिकर छोड़ो
परसों की फिक्र छोड़ो
1 साल बाद की छोड़ो
आज आप क्या इंप्रूव कर सकते हो
सिर्फ इस बात को याद रखो
और बहुत ही आसान है
अपने आपको सिर्फ एक पर्सेंट इंप्रूव करना
लेकिन उसके बावजूद भी कई सारे लोग एक्शन नहीं लेते हैं
अगर आप अपने आप को सिर्फ
एक पर्सेंट इंप्रूव करते हो
तो आपकी लाइफ में वो चेंजेस आएंगे
जो आपने कभी सोचा भी नहीं होंगा
और आखिर में बस यही कहना चाहूंगा की
सपने तो सब लोग देखते हैं
लेकिन उन्हें पूरा केवल वही लोग कर पाते हैं
जिनके अंदर
उन सपनों को लेकर जुनून होता है
एक जुनून
एक उत्साह
एक उमंग के साथ
दिन की शुरुआत कीजिए
और आगे बढ़ते रहिए
क्योंकि जीत
आपकी निश्चित हैं।
