Motivational story in hindi

समस्याओं से डरना मत उसका मुकाबला करो | Motivational story in hindi

दोस्तों आज की ये कहानी एक युवक की है
दरअसल एक बार एक राजा ने
कुछ चतुर लोगों को दरबार में बुलाता है
और उन सभी लोगों को
एक बड़े से दरवाजे के सामने लेकर जाता है
और राजा उन सभी लोगों से कहता है
कि सामने जो दरवाजा है
उसे खोलना काफी मुश्किल है
क्योंकि ये दरवाजा काफी दिनों से बंद है
सभी लोग उस दरवाजे को बड़े ध्यान से देखते हैं
कुछ देर देखने के बाद
राजा कहते हैं
कि इस दरवाजे को खोलने के लिए
100 से भी ज्यादा चाबी यहां मौजूद है
और आपको केवल 5 मिनट दिया जाता है
और जिसने भी ये काम 5 मिनट से पहले कर दिया
उसे 100 सोने के सिक्के दिए जाएंगे,
ये सुनते ही सभी लोग उन चाभियों की तरफ दौड़ पड़ते हैं
और ज्यादा से ज्यादा चाबियां उठाने की कोशिश करते हैं
लेकिन एक युवक चाबी उठाने के बजाय
सीधे उस दरवाजे की तरफ जाता है
और दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोल देता है
सभी लोग कुछ देर के लिए हैरान हो जाते हैं
और युवक से पूछते हैं
कि ये तुमने कैसे किया
युवक जवाब देता है
कि जब राजा ने कहा कि 100 से भी ज्यादा चाबियां मौजूद है
तब मैंने दरवाजे पर गौर किया
मैंने देखा की दरवाजे पर ऐसी कोई जगह है ही नहीं जिससे दरवाजा किसी चाबी की मदद से खुल सके
इसीलिए मैंने दरवाजे को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया और दरवाजा खुल गया,
इस कहानी से हमें ये सिख मिलती है कि जरूरी नहीं है कि सब दरबाजे चाभी से ही खुलती हो
अर्थात
हमें हमारी जिंदगी में कई बार ऐसा लगता है
कि समस्या काफी बड़ी है, और हम उन समस्याओं का हल करने के बजाय उनसे बचने के रास्ते ढूंढने लगते है लेकिन वास्तव में
उस समस्या का कोई वजूद ही नहीं होता इसीलिए समस्याओं से भागने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करों,

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.