Eagle Stories in Hindi – Moral Stories
कभी अगर बनना हो तो बाज की तरह बनना क्योंकी बाज बोलता बहुत कम है लेकिन सबसे ऊंचाई पर उड़ता है और बाकी पंछियों का राजा भी होता है आज मैं पांच ऐसी बातें बताऊंगा जो हर इंसान को बाज से सीखना चाहिए,
No 1.
eagle motivational quotes in hindi
जब आंधी तूफान आते है जब बारिश होती है तो सारे पंछी छिप कर बैठ जाते हैं लेकिन बाज को बड़ा मजा आता है जब तेज हवाएं चलती है तो बाज उन हवाओं के सहारे और तेजी से ऊपर की ओर उड़ता है और ऊपर उड़ते उड़ते वो बादलों से भी ऊपर पहुंच जाता है और इससे हमें ये सीख मिलती है कि मुसीबत में मजा ढूंढो और नेपोलियन हिल ने एक बार कहा था कि हर बड़ी चुनौती अपने साथ एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आती है
तो उस बाज की तरह तुम भी अपने अवसर को पहचानो,
No 2.
eagle motivational story
बाज कभी भी मरे हुए जानवरों को नहीं खाता वो हमेशा जिंदा शिकार करता है और इससे हमें ये सीख मिलती है कि जो हमारा पास्ट है वो मर चुका है, अपनी पास्ट की पुरानी यादें जो तुम्हें तंग करती है उन्हें वही रहने दो जहां उसकी जगह है और तुम्हारे पास्ट की जगह है तुम्हारे पास्ट में उसे वर्तमान में जगह मत दो, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह बाज कभी भी मरे हुए जानवरों को नहीं खाता,
No 3.
eagle motivational stories
बाज का विजन बहुत ज्यादा क्लियर और बहुत ज्यादा स्ट्रांग होता है बाज अपने शिकार को 5 किलोमीटर दूर से ही देख लेता है
और जब एक बार उसे अपना लक्ष्य दिख जाता है तो उसके बाद रास्ते में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए वो अपने लक्ष्य को हासिल करके दम लेता है और इससे हमे ये सीख मिलती है कि अपना विजन क्लियर रखो और उसे हासिल करने में फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए पीछे मत हटो,
No 4.
eagle inspirational stories in hindi
बाज अकेला उड़ता है और बाकी पंछियों के मुकाबले सबसे ऊंचाई पर उड़ता है बाज अकेले उड़ेगा पर कभी भी चिड़िया और छोटी पंछियों के साथ नहीं उड़ेगा बाज हमेशा या तो बाज के साथ उड़ता है या फिर अकेला उड़ता है और इससे हमें ये सीख मिलती है की छोटी सोच वाले लोगों से हमेशा दूर रहे,
No 5.
eagle motivational quotes
बाज अपने घोसले से नरम घास को हमेशा निकाल देता है क्योंकि बाज का जो बच्चा होता है उसमें कंफर्टेबल ना हो सके क्योंकि अगर वो घोसले में कंफर्टेबल हो गया तो वही रहना पसंद करेगा
लेकिन बाज ऐसा कभी होने नहीं देता बाज एक पंछी है और उसे भी ये बात पता है की देयर इज नो ग्रोथ इन कंफर्टजोन लेकिन हम इंसान होने के बावजूद भी कई सारे लोग इस बात को समझते ही नहीं कि आप जितना ज्यादा कंफर्ट जोन में रहोगे
आप की लाइफ आने वाले टाइम में उतनी ही ज्यादा अनकंफर्टेबल हो जाएगी,
×××× धन्यवाद ××××