Toilet साफ करने वाले का बेटा बन गया Super Star | Motivational story in hindi
एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है. एक नई Motivational story in hindi में आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे की कैसे एक जिद्द के कारण. एक बाथरूम साफ करने करनेवाले का बेटा Hollywood superstar बन गया,
तो आइये जानते है
दोस्तों बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुआ एक बंदा जिसके पिताजी टॉयलेट साफ करने का काम करते थे, पैसे नहीं होने की वजह से उस बंदे को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी, एक दौर ऐसा भी आया था कि रूम रेंट के लिए ज्यादा पैसा ना होने की वजह से इस बंदे को एक वैन में किराया देकर कई रातें गुजारनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद भी इस बंदे ने एक सपना देखा. हॉलीवुड सुपरस्टार बनने का और इस सपने को पागलपन में बदलने के लिए इस बंदे ने खुद के नाम से 10 मिलियन डॉलर का एक चेक लिखा और तारीख डाली 5 साल बाद की वो बंदा स्ट्रगल करता रहा उसे कई छोटे-मोटे रोल मिले और एग्जैक्ट 5 साल बाद उसे एक मूवी ऑफर हुई, जिसका नाम था डंब एंड डंबर और उस मूवी के लिए जो उसे चेक मिला उसमें रकम थी 10 मिलियन डॉलर की और वो बंदा है
हॉलीवुड का सुपर स्टार जिम कैरी.
तो दोस्तों इस कहानी से आपने क्या सीखा कमेंट बॉक्स में जरूर बताना,