किस जानवर को सपने में दिखने से क्या फल मिलता है | Sapno ka matlab | Sapno ka fal | meaning of dreams
दोस्तों सपने तो हम सभी देखते है, और हर रोज देखते है, लेकिन ज्यादातर सपने ऐसे होते है, जो हममें से बहुत लोगों को याद ही नहीं रहता, और जो याद रहता है, हममें से बहुत ऐसे लोग है जो समझ ही नहीं पाते है, कि जो हमने सपना देखा है उसका मतलब क्या हैं, लेकिन दोस्तों अगर आपने किसी जानवर को सपने में देखा है तो आज की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ये तो जरूर समझ जाऐंगे की किस जानवर को सपनें में देखने का मतलब क्या होता है,
बिल्ली – अगर आपके सपने में कोई बिल्ली दिखाई दे तो इसका मतलब है कि बहुत जल्द आपका किसी से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है.
कुत्ता – अगर एक कुत्ता दिखाई दे तो मतलब किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकता है.
अगर सपने में कोई रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको बुरा समाचार मिलनेवाला है,
सूअर – अगर आपको सपने में सूअर दिखा है तो इसका मतलब है कि आपको कोई शारीरिक परेशानी होनेवाली है.
लोमड़ी – अगर आपको सपने में लोमड़ी दिखा है तो इसका मतलब है कि आपके बहुत अच्छे दोस्त से आपको धोखा मिलने वाला है.
गाय – अगर आपको सपने में कोई सफेद गाय दिखे तो इसका मतलब होता है कि शक्कर यानि चीनी व् चांदी के व्यापार में आपको लाभ मिल सकता है, और चितकबरी गाय दिखे तो ब्याज के व्यापार में फायदे होते है. और अगर आपने गाय का दूध निकलते हुए गाय को सपने में देखा है तो इसका मतलब ये होता है कि आपके संपत्ति या व्यापार में लाभ मिल सकता है,
बछड़ा – सपने में बछड़े को देखने का मतलब शुभ होता है, इसका मतलब ये भी है कि आप आत्मनिर्भर हो और आपको जल्द ही धन की प्राप्ति हो सकती है.
ऊंट – अगर आपने सपने में किसी चलते हुए ऊंट का देखा है तो मतलब कोई शारीरिक समस्या होने वाली है. और खड़े ऊंट को देखने का मतलब विपत्ति आनेवाली है.
काला नाग – सांप देखना शुभ होता है, इसका मतलब आपके जीवन में सभी तरह की सुख आने वाली है. अगर आपने सपने में काला नाग देखा है तो, इसका मतलब है कि आप आर्थिक रूप से मजबूत होनेवाले है और आपका मान सम्मान भी बढ़ने वाला है
मछली – मछली को महालक्ष्मी माता का सूचक माना जाता है,
सपने में मछली दिखे तो धन की प्राप्ति होती है.
शेर – सपने में शेर दिखना शुभ होता है, और इसका मतलब ये भी होता है कि आपके शत्रु आपसे भयभीत रहेंगें. और हर क्षेत्र में आपकी जीत होगी. और शेर, शेरनी को साथ देखने का मतलब आपकी शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगी.
हाथी – हाथी को सपने में देखना शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि हाथी को सपने में देखना जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है. सपने में हाथी व् हथिनी को एक साथ देखने से शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी. लेकिन किसी खड़े हाथी को देखने का मतलब किसी कार्य में रुकावट होगी,और अगर आप अपने आप को हाथी पर सवारी करते हुए देखा है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख शांति समर्धि की बढ़ोतरी होनेवाली है.
घोड़ा – अगर आप खुदको सपने में घोड़े पर चढ़ते हुए देखा है तो इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलनेवाला है.
और अगर घोड़े से गिरते हुए देखा है तो इसका मतलब है कि आपको अपने काम में नुकसान होने वाली है.
नेवला – अगर आपको कभी सपने में नेवला दिखे है तो इसका मतलब ये है कि कोई आपका कोई पुराना शत्रु है जो आपसे बहुत जल्द ही बहुत दूर हो जायेगा.
אני מאוד ממליץ על אתר ישראל נייט קלאב אתר מספר אחד בישראל לחיפוש נערות ליווי, דירות דיסקרטיות,עיסוי אירוטי
כנסו עכשיו ותראו לבד כמה מידע יש באתר הזה: נערות ליווי בחיפה