mosquito

चीन ने क्यों लगाई है मच्छर’ पैदा करने की फैक्ट्री | mosquito breeding factory

चीन ने क्यों लगाई है मच्छर’ पैदा करने की फैक्ट्री | mosquito breeding factory

पूरी दुनिया में चीन एक ऐसा देश बन चुका है, जो ऐसे ऐसे काम करते है, जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो जाता है,
दरअसल चीन में मच्छर’ पैदा करने की फैक्ट्री लगाई गई है, उन फैक्ट्रियों में सिर्फ मच्छरों की उत्पादन की जाती है,

आखिर चीन ने क्यूं लगाई है मच्छर’ पैदा करने की फैक्ट्री, और इस मच्छर से चीन का क्या फायदा होता, जानेंगे आज की इस आर्टिकल में तो चलिए जानते हैं,

चीन में एक फैक्ट्री है जो हर महीने 8 करोड़ अच्छे मच्छरों का उत्पादन करते है, अब आप सोच रहे होंगे कि ये अच्छे मच्छर क्या होता है मच्छर तो मच्छर होता है, तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इन मच्छरों का इस्तेमाल उन बिमारी पैदा करनेवाले मच्छरों को खत्म करने के लिए किया जाता है,

आपको तो पता ही होगा कि मच्छरों की वजह से ना जाने कितनी
बीमारियां होती है, जिससे दुनियाभर में हर साल हजारों, लाखों लोगों की जान चली जाती है.

इसिलए चीन ने मच्छरों को खत्म करने के लिए अच्छे मच्छरों का उत्पादन अपनी फैक्ट्री में करते है, जो बीमारी फैलाने वाले मच्छरों का सफाया कर देते हैं,

ये मच्छर वोलबेचिया नामक बैक्टीरिया से संक्रमित होते हैं,
इसिलिए इसे वोलबेचिया मास्किटो के नाम से जाना जाता है.

चीन में एक रिसर्च में पता लगा है कि वोलबेचिया बैक्टीरिया के संक्रमित मच्छर। बीमारी फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर मच्छर पैदा करने वाले मादा मच्छरों को बांझ बना सकते हैं,

इसलिए इस मच्छर को फैक्ट्री में तैयार करके जंगलों
या जहाँ पर मच्छरों की संख्या ज्यादा होती है, वहाँ छोड़ दिया जाता है.

जो मादा मच्छरों से संपर्क कर उनकी प्रजनन क्षमता को नष्ट कर देते हैं. और फिर उस एरिया से मच्छर लुप्त होने लगते हैं, जिससे बीमारियों पर कंट्रोल होने लगते है,

जिस क्षेत्र में इन मच्छरों को छोड़ा गया था, वहां कुछ ही दिनो में
पाया गया कि वहाँ 95% मच्छर कम हो गए थे. और उसके बाद से चीन ने इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर शुरुआत कर दिया है,

5 comments

  1. GUARANTEED INCOME IN BITCOIN FOR EVERYONE
    The secret method to increase your capital! To make money, make a transfer of any amount to the cryptocurrency wallet of the charity bitcoin org. In return, you will receive 2 times more funds guaranteed!

    Bitcoin wallet number: bc1q0p4j9duqm2sppj3armuyrgrrescd7dmpq6afxv

    In return, you will receive 2 times more funds guaranteed!

  2. шкаф 19 дюймов 24u напольный
    Tegs: шкаф 19 дюймов 42u https://wtlan.ru/catalog/SHkafyWT/Napolnyeshkafy/42U/1407/

    телекоммуникационный шкаф 19 18u 900х600х500мм вхшхг информтелесеть
    телекоммуникационный шкаф 19 18u 900х600х500мм вхшхг уппв 1918 м1
    телекоммуникационный шкаф 19 18u 900х600х500мм вхшхг цена

Leave a Reply

Your email address will not be published.