जगन्नाथ मंदिर के 7 हैरान करनेवाले रहस्य्
आज इंसान भले ही चाँद पर चला गया हो लेकिन आज भी धरती पर अनगिनत ऐसे रहस्य है, जिसे सुलझाना बाकी है
जिसके बारे में लोग जानकर हैरान हो जाते है, तो चलिए आज जानते है, भारत के उड़ीसा राज्य के पूरी शहर में बना श्री जगरनाथ मंदिर के 7 रहस्य के बारे में,
No 7 ये ऐसा प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ हर समय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है, वहाँ प्रसाद बनाने वाले को ये पता नहीं होता की किस दिन कितने लोग यहाँ पर आएंगे, इसमें रहस्य बाली बात ये है कि प्रसाद चाहे जितना भी बना हो, ना प्रसाद की कमी होती है और ना ही कभी ज्यादा बनकर बर्बाद होता है
No 6 ये मंदिर समुंद्र के बिल्कुल पास में हैं जहाँ हमेशा समुद्र की लहरो की आवाज आनी चाहिए लेकिन रहस्य ये है कि मंदिर के द्वार में प्रवेश करते ही समुद्र की लहरो की आवाज अचानक से सुनाई देना बंद हो जाता है, और जैसे ही लोग बाहर निकलते है फिर से आवाज सुनाई देने लगते है
No 5 इस मंदिर के उपर एक चक्र बना हुआ है कहा जाता है कि आप शहर के किसी भी दिशा से देखोगे तो ये चक्र आप की ओड़ मुड़ा हुआ ही दिखाई पड़ता है
No 4 इस मंदिर के उपर एक ध्वज लगा हुआ है, जो हमेशा हवा की उल्टी दिशा में ही लहराते है, मतलब हवा जिस ओर से आती है ध्वज भी उसी ओर लहराते हैं ऐसा क्यों होता है किसी को नहीं पता,
No 3 और इस ध्वज को पिछले 1800 साल से हर रोज बदला जाता है, माना जाता है कि अगर इस ध्वज को 1 दिन भी बदलना भूल गए तो आगे 18 साल के लिए ये मंदिर बंद हो जाएगा,
No 2 ये दुनिया का एकलौता ऐसा मंदिर है, जिस पर सूरज की रोशनी तो पड़ती है पर इस मंदिर की कोई परछाई नहीं दिखती, ऐसा क्यों होता है आज तक किसी को नहीं पता,
No 1 यहाँ प्रसाद बनाने के लिए 7 बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है, और सातो बर्तनों को एक के ऊपर एक चढ़ा दिया जाता है, और नीचे आग जल रहा होता है, हैरानी की बात ये है कि सबसे पहले सबसे उपर रखे बर्तन का प्रसाद तैयार होता है उसके बाद उसके नीचे वाला और फिर उसके बाद उसके नीचे वाला और सबसे बाद में सबसे नीचे रखे बर्तन का प्रसाद तैयार होता है,
जबकि सबसे पहले नीचे वाले का प्रसाद तैयार होना चाहिए, ऐसा क्यूँ होता है ये आज भी एक रहस्य है,