5 प्राचीन दानव का रहस्य् | Mythical Creatures That Actually Existed
दोस्तों आज मैं आपके लिए प्राचीन काल के धरती पर राज करने वाले पांच ऐसे भयानक दानव के बारें में बतानेवाला हूँ, जो ज्यादा यूरोपीय देशों में प्रचलित है, जिनका डर आज भी लोगों के दिलों में मौजूद है लोग आज भी इनके बारे में सुनने के बाद कांपने लगते हैं जिनके बारे में जानकर आप भी चौक जाओगे,
Fenrir
इस तिलिस्मी भेड़िए को थोर मूवी में भी दिखाया गया है इसे नोर्थ मैथोलॉजी में एक विशाल भेड़िए के रूप में देखा जा सकता है, माना जाता था कि ये भेड़िया इतना ज्यादा ताकतवर था कि रेगना रोग युद्ध के दौरान नॉर्स के देवता ओडियन को मार डाला था, हालांकि अपने पिता की मौत के बाद ओडियन के बेटे ने उस भेड़िए के जबड़े को तोड़ कर दो हिस्से कर दिए थे, सोचो अगर इतना विशाल भेड़िया आज की धरती पर मौजूद होता तो दुनिया में कितनी तबाही मचाता,
Imps
इसे शैतानी शक्तियों का सबसे छोटा रूप माना जाता है, ये साइज में भी काफी छोटे होते हैं कई किताबों में इसे ऐसा दिखाया गया है जिसमें ये किसी डायन या फिर किसी जादूगर के इशारों पर काम करते हैं, कुछ लोग इस क्रिएचर को परियों का एक बुरा रूप मानते हैं ये प्राणी अकेले रहना पसंद करते हैं और इन्हें इंसानों से दोस्ती करने के बजाय उन्हें तंग करना काफी ज्यादा पसंद है और इन्हें आग के साथ खेलने में काफी मजा आता है जो आग से कई करतब दिखाते थे,
Nure onna
ये एक सांप के जैसे दिखने वाली दानव थी, जिसका सिर एक औरत के समान दिखता था, जो ज्यादातर नदी के किनारों पर बैठे हुए अपने बालों को धोते हुए दिखाई देती थी अगर कोई उसे इस दौरान डिस्टर्ब करता तो उसे ये जान से मार डालती थी ये भी कहा जाता है कि नूरे ओना अपना आधा शरीर पानी के अंदर डाले हुए रखती थी, सिर्फ उसका इंसानी शरीर ही दिखाई देता था और फिर वो डूबने का नाटक करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती थी जब भी कोई उसे बचाने के लिए पानी में कूदता तो वो उसे तुरंत डुबोकर मार देती थी
Eastern dragon
ये फिल्मों में दिखाए गए ड्रैगन से काफी ज्यादा अलग था, क्योंकि ये सांप जैसा काफी लंबा दिखने वाला ड्रैगन था जिसके चार पैर हुआ करते थे ये इतना शक्तिशाली था, कि मौसम को भी कंट्रोल कर सकता था हालांकि इसे एक गुड लक का प्रतीक माना जाता था जो जैपनीज कल्चर का काफी पुराना हिस्सा रहा है
Shapeshifter
इस प्राणी के शरीर की असल बनावट किसी को भी नहीं पता क्योंकि लोक कथाओं में इसे एक ऐसे प्राणी के रूप में दिखाया गया है जो संसार में मौजूद हर एक जीव का रुप बदल सकता है चाहे वो कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर यहां तक की एक छोटा सा कीड़ा भी, ये किसी भी रूप में अपने आप को बड़ी आसानी से बदल लेता था