हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य Most Amazing Facts in hindi
Fact no 10
क्या आपको पता है कि अगर बिच्छू के ऊपर शराब गिरा दी जाए तो वह मचलने लगता है, पागल हो जाता है और अपने ढंक से खुद को ही मार लेता है,
Fact no 9
दुनिया में इजराइल ही एक ऐसा देश है जहाँ हर 100 घरों में से 90 घर ऐसे हैं जो सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर बिजली के उपकरणों को चलाते है
Fact no 8
एक स्टडी के अनुसार पता चला है कि जो लोग ज्यादा क्रिएटिव और इंटेलिजेंट होते हैं उन्हें रात में जल्दी नींद नहीं आती है
Fact no 7
क्या आप जानते हो कि वैज्ञानिकों के कहे अनुसार यूरेनस अबतक का एक ऐसा ग्रह है जिस पर सिर्फ दो मौसम होते हैं, एक सर्दी और दूसरा गर्मी। और दोनो ही मौसम 42 – 42 साल का होता है
Fact no 6
हाथी की सुर ताकतवर होने के साथ साथ काभी लचीला होता है क्योंकी हाथी की सुर में 40,000 मांसपेशियां होती है, लेकिन हड्डी एक भी नहीं होती है,
Fact no 5
हंस एक ऐसा जीव है जो हमेशा जोड़े में रहते हैं अगर इनमें से एक की भी मौत हो जाए तो दूसरे की भी मरने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है
Fact no 4
इजराइल एक ऐसा देश है जहाँ खेती के लिए जमीन की कमी होने के कारण वहां दीवारों पर भी खेती की जाती है
Fact no 3
भारत की अब तक की सबसे लंबी ट्रेन का नाम शेषनाग है और हैरानी होगी कि इसकी कुल लंबाई ढाई किलोमीटर से भी ज्यादा है
Fact no 2
क्या आप जानते हो कि हर साल लगभग हजारों लाखों पक्षी शीशे वाली खिड़की से टकराने के कारण मारे जाते हैं
Fact no 1
सर्दियों के मौसम में टर्की और बोलगाड़ियां देश के लोग अपने पुराने जैकेट को पेड़ो से टांग देते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को जैकेट मिल सके,
no 2
क्या आप जानते हो सेब को पानी में डालने पर डूबता क्यो नहीं है क्योंकि उसके अंदर में 25 परसेंट हवा होती है, इसी कारण येन पानी में नहीं डूबता
no 1
बिल्लियाँ एक ऐसा जानवर है जो अधिकतर समय नींद में ही रहते है और अपनी जिंदगी का 65% हिस्सा सोने में ही गुजार देती है,
Thanks for the good article, I hope you continue to work as well.Спаситель на продажу