Mysterious facts in hindi

99% लोग ये बाते नहीं जानते है Amazing and crazy facts in hindi

99% लोग ये बाते नहीं जानते है Amazing and crazy facts in hindi,

Education facts in hindi, Amazing and crazy facts in hindi, interesting facts in hindi,
mind blowing facts in hindi, Rochak tathya in hindi, Mysterious facts in hindi,
Interesting facts in hindi ideas 2021,

Fact no 10

क्या आप जानते हैं कि आधा लीटर कोल्ड ड्रिंक को तैयार करने में करीब 35 लीटर पानी तक का इस्तेमाल किया जाता है

Fact no 9

ब्लू व्हेल के दिल का वजन 600 किलो से भी ज्यादा होता है और ये 1 मिनट में 9 बार ही धड़कता है

Fact no 8

ऑक्टोपस के सभी पैरों में लगभग 40,000 न्यूरॉन्स होते हैं इसीलिए तो इसे काम करने के लिए हमेशा दिमाग की जरूरत नहीं पड़ती है,

Fact no 7

दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र का तोता कुकी ( cookie ) था जिसका मौत 2016 में 82 साल की उम्र में हो गई थी, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है

Fact no 6

क्या आपको पता है कि भारत के सुंदर वनों में ही सबसे ज्यादा सफेद बाघ पाए जाते हैं

Fact no 5

शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती हैं। और ये 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है

Fact no 4

एक ऊंट 10 मिनट में लगभग 100 लीटर पानी पी सकता है और ये 3 महीने तक बिना पानी पिए जिंदा रह सकता है

Fact no 3

दुनिया में सबसे पहले मिले कंकाल का नाम लूसी ( lucy ) रखा गया था,

Fact no 2

चीन के फौजी अपने कॉलर पर सुई लगाकर रखते हैं ताकि परेड के दौरान उसका सर निचे ना झुक सके,

Fact no 1

दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता टौडी है, और ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने हथेली पर बिठा सकते हैं इसका साइज 7 सेंटीमीटर है और इसका वजन 300 ग्राम है यही कारण है कि इसे दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता माना जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.