भारत की सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है
दोस्तों हर इंसान का सपना होता है कि वो किसी ऐसे शहर में रहे, जहाँ उसे बिजनेस और जॉब अपॉर्चुनिटी के साथ साथ सुरक्षा भी मिले सके, जिससे कि वो और उसका परिवार सुरक्षित महसूस रहे, लेकिन जब बात भारत की आती है, तो भारत के बहुत से शहरों में क्राइम कुछ ज्यादा ही बढ़ चुका है, लोगों को हर वक्त किसी ना किसी चीज का डर सताता रहता है, हालांकि ऐसा नहीं है कि भारत के हर बड़े शहर के साथ ऐसा होता है, क्योंकि यहां के कुछ शहर ऐसे भी है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सही और सुरक्षित माना जाता है, तो चलिए क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं भारत के कुछ ऐसे ही सुरक्षित शहरों के बारे में,
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
नंबर 10 मुंबई ( Mumbai )
दोस्तों इस बात में कोई शक नहीं है कि मुंबई भारत का एक बहुत ही बड़ा शहर है, जिसे सपनों के शहर के रूप में भी जाना जाता है, आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर होने के बावजूद भी भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में मुंबई को एक माना जाता है, वैसे तो मुंबई बॉलीवुड का गढ़ माना जाता है पर इस बात पर कोई दो राय नहीं है कि मुंबई में बिजनेस और जॉब की अपॉर्चुनिटी किसी भी राज्य के मुकाबले से सबसे ज्यादा है, और साथ ही नागरिकों का सुरक्षित के मामले में भी मुंबई आगे हैं मतलब यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों का निवास करना स्वभाविक सी बात है खैर मुंबई के सुरक्षित होने के कारण ये भी है कि यहां के लोगों की सोच बहुत ही खुली है इस कारण यहां ज्यादा अपराध नहीं होते और महिलाएं भी कहीं भी अकेले आ जा सकती है,
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 9 सूरत ( Surat )
दोस्तों सूरत को भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है, क्योंकि यहां का क्राइम रेट सबसे कम है, जो इसे भारत के शांति पूर्ण शहर में स्थापित करता है, दोस्तों इसी क्राइम रेट के कम होने की वजह से सूरत भारत में एक इकोनॉमिक और टेक्नोलॉजिकल हब बन कर उभरा है, इसे भारत का आठवां सबसे बड़ा शहर माना जाता है, क्योंकि यहां पर डायमंड कटिंग, पॉलिस और साड़ियों के लिए देश भर में प्रसिद्ध है, और अगर महिलाओं सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो सूरत में महिलाओं के खिलाफ बहुत ही कम क्राइम रिकॉर्ड किए जाते हैं, और यही वजह है कि यहां पर महिलाएं पुरुषों की तरह ही हर फील्ड में काम करती है, आज सूरत एक ऐसा शहर बन गया है कि पूरे गुजरात से लोग यहां आकर बस रहे हैं क्योंकि यहां ना सिर्फ लोगो को एक सुरक्षित वातावरण मिलता है बल्कि यहाँ लोगो को काम भी बड़ी आसानी से मिल जाता है खैर सूरत का इतने ज्यादा सुरक्षित होने के पीछे कारण यही है कि वहां की जनता बहुत ही ज्यादा शिक्षित है जो सूरत को विकास की ओर अग्रषित कर रही है
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 8 गंगटोक ( Gangtok )
दोस्तों भारत में जो भी लोग नॉर्थ कल्चर को करीब से देखना चाहते हैं तो उन्हें जिंदगी में एक बार सिक्किम की राजधानी गंगटोक जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको नॉर्थ के अनूठे कल्चर के साथ-साथ गजब का प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा, ये भारत के सबसे शुद्ध सुंदर हिल स्टेशन में से एक है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण किसी को भी अपना कायल बना लेता है खैर अगर आप सोच रहे हैं कि इतना ज्यादा फेमस होने के वजह से ये शहर सुरक्षित नहीं होगा तो आप निश्चित ही गलत है क्योंकि गंगटोक शहर आपकी कल्पना से भी ज्यादा सुरक्षित है जहां मुश्किल से ही कोई बड़ा क्राइम देखने को मिलता है हालांकि यहां कभी-कभी लोग ड्रग्स बेचते पाए गए हैं पर इनकी संख्या कम होने की वजह से गंगटोक को सुरक्षित माना जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि गंगटोक में हिंसक झड़प बहुत कम देखने को मिलती है, और यहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर रहता है इसके बावजूद भी लोग यहां पर घूमने आते हैं, और वो साबित करता है कि गंगटोक बेहद सुरक्षित है,
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
नंबर 7 बड़ोदरा ( vadodara )
बड़ोदरा गुजरात का एक विकासशील शहर है जो कि अपनी इन्फ्राट्रक्चर डेवलप हाय रेट ऑफ ऑर्गेनाइजेशन, हाय लिटरेसी और बढ़ते इन्वेस्टमेंट की वजह से भारत की सबसे ज्यादा रहने योग्य शहर में शामिल है ऐसा नहीं है कि बड़ोदरा के लोगों के रहने योग्य होने के पीछे यही कारण है, इन कारणों के अलावा जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वो ये है कि बड़ोदरा ज्यादा सुरक्षित है, नागरिकों और महिलाओं सुरक्षा के आधार पर देखें तो बड़ोदरा देश के कई बड़े शहरों से इस मामले में कई गुना आगे हैं क्योंकि यहां ना सिर्फ महिलाओं पर ना के बराबर अपराध होते हैं बल्कि अन्य अपराधों में भी बड़ोदरा काफी पीछे है जिस कारण ये गुजरात के लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा है जो कि भारत के सातवाँ सबसे सुरक्षित शहर है,
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 6 हैदराबाद ( Haidarabad )
दोस्तों हैदराबाद में विभिन्न बड़ी आईटी कंपनियों का होने के कारण भारत में सबसे तेजी से बढ़ते आधुनिक शहरों में से एक है, जो कि एक आईटी हब होने के कारण अपने खाने के व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है अगर हैदराबाद को सुरक्षा के स्तर पर देखा जाए तो ये भारत के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जहां क्राइम रेट बेहद कम है जिस कारण हर कोई यहां आकर बसना चाहता है इतना ही नहीं हैदराबाद महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही सुरक्षित है, आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि इन सुरक्षित वातावरण की वजह से आज हैदराबाद पर्यटकों के दृष्टि से भारत के प्रमुख स्थानों में से एक है जहां किसी भी देश के पर्यटक बिना किसी दिक्कत के रह सकते हैं
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 5 अहमदाबाद ( Ahmedabad )
दोस्तों अहमदाबाद भारत के गुजरात राज्य में स्थित एक बहुत ही विकसित और आधुनिक शहर है जो कि एक समय गुजरात की राजधानी भी रह चुका है, इस शहर को महात्मा गांधी का दूसरा घर भी माना जाता है, अहमदाबाद टेक्सटाइल और डायमंड कटिंग की वजह से संपूर्ण भारत में जाना जाता है अगर यहां की सुरक्षा की बात किया जाए तो अहमदाबाद को भारत का सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है, क्योंकि यहां का क्राइम रेट अन्य बड़े शहरों के मुकाबले काफी कम है जहां महिलाएं रात को अकेले घूम फिर सकती है
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 4 पूणे ( pune )
पुणे भारत के महाराष्ट्र में स्थित बहुत विकसित और सुरक्षित शहर है जो कि महाराष्ट्र के सामाजिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है, मौजूदा समय में देखा जाए तो पुणे शिक्षा, प्रशिक्षण, आईटी और प्रशासन जैसी सख्त सुविधाओं से देश में सबसे आगे होता जा रहा है, एक तरफ जहाँ पूने सुख सुविधाओं के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहाँ क्राइम रेट भी कम है, आज यहां रहने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से कामकाजी महिलाएं आती है क्योंकि इसे महिलाओं की काम करने के लिए पांचवा सबसे अच्छा शहर माना गया है जो इसे निसंदेह महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाता है,
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 3 गांधी नगर ( Gandhinagar )
दोस्तों गांधीनगर गुजरात की राजधानी हैं, यहाँ विशाल हिंदू मंदिर अक्षरधाम की वजह से ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में जाना जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इतने बड़े और विकसित राज्य की राजधानी होने के बावजूद भी गांधीनगर में क्राइम रेट बेहद ही कम है, इतना ही नहीं दोस्तों यहां पर अन्य अपराधों के अलावा महिलाओं पर होने वाले अपराध भी बेहद कम है और सबसे अहम बात ये है कि यहां की सड़कों पर महिलाएं रात में भी अकेले घूम सकती है जो इस शहर की सुरक्षा को दर्शाने के लिए काफी है
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 2 चेन्नई ( chennai )
दोस्तों चेन्नई दक्षिण भारतीय गुलजार सामाजिक राजधानी है, इस शहर में मंदीर और चर्चो के साथ साथ समुद्र तटों की भरमार है जिस कारण जो भी यहां पर जाता है दिल खुश हो जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि चेन्नई को भारत का सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है जो कि भारत का सबसे कम अपराध दर होने का दाबा करता है, यही वजह है कि चेन्नई को महिलाओं के लिए भी सुरक्षित माना जाता है जहां रात में भी महिलाएं अकेले घूम के सकती है
भारत की 10 सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में
No 1 कोयंबटूर ( Coimbatore )
दोस्तों जब भारत के सबसे सुरक्षित शहर की बात आती है तब उनमें तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर का नाम जरूर आता है, इसे साउथ इंडिया की मैनचेस्टर भी कहा जाता है ये शहर ना सिर्फ अन्य पहलुओं से प्रदेश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है बल्कि जब बात महिला की सुरक्षा की होती है तब इस मामले में कोयंबटूर को पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त है जहाँ महिलाओं के खिलाफ अपराध दर पूरे देश में सबसे कम है इतना ही नहीं, यहां पर पर्यटक बहुत ही ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि यहां के लोग बहुत ही शालीन स्वभाव के होते हैं जो किसी को भी
डिरिस्पेक्ट नहीं करते और सब को सम्मान देते हैं जिस कारण हर कोई यहां के मंदिरों झरनों और पहाड़ों पर आना पसंद करता है
तो दोस्तों यह थे भारत के 10 सबसे सुरक्षित शहर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजिए ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें यानि allnewspol.com को फॉलो कीजिए मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ अगली आर्टिकल में, धन्यवाद