Most expensive mistakes in history

इतिहास की 5 सबसे महंगी गलती | Most 5 expensive mistakes in history

इतिहास की 5 सबसे महंगी गलती | Most 5 expensive mistakes in history

दोस्तों गलती हर इंसान से होती है किसी से छोटी होती है  तो किसी से बड़ी, दुनिया में ऐसी कई गलती हुई है, जिससे करोड़ का नुकसान तो हुआ ही लाखों लोगों की जान भी चली गई, तो चलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी गलती के बारे में

No 1. मार्स क्लाइमेट ऑर्बिटर ( Mars climate orbiter )

दोस्तों जब से मंगल ग्रह की खोज हुई है तब से आज तक मंगल ग्रह पर बहुत से रोबोट और ऑर्बिटर भेजे जा चुके हैं लेकिन इनमें से सबसे अहम था मार्स क्लाइमेट ऑर्बिटर जिसे नासा द्वारा 1999 भेजा गया था, जिससे वहाँ के मौसम के बारे में पता लगाया जाना था 10 महीने के लंबे सफर के बाद जब ऑर्बिटर मंगल के करीब पहुंचा तब उसमें कुछ खराबी आ गई और ब्लास्ट होकर टुकड़ों में बट गया, क्योंकि वैज्ञानिकों द्वारा इसके नेगीवेशन में बहुत बड़ी चूक हो गई थी जिससे ये इंग्लिश को मैट्रिक में बदलने में असफल होकर क्रैश हो गया, दोस्तों इस गलती की वजह से नासा को करीब 2000 करोड रुपए का नुकसान हुआ था जो कि उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा रकम थी

No 2. लौफेनबर्ग ब्रिज  ( laufenburg bridge )

दोस्तों आज के समय में यातायात को सस्ता और सरल बनाने के लिए चौड़ी गहरी नदियों पर पूल बनाया जाता है
ऐसे ही एक पूल जर्मनी और स्विट्जरलैंड के बीच बनाया गया था, इस पुल को बनाने के लिए दोनों देशों के बीच करार हुआ कि दोनों ही देश अपनी अपनी ओर से पूल को बनाते हुए आएंगे और एक निश्चित जगह पर आकर दोनों हिस्सों को मिला दिया जाएगा, दोनों तरफ के इंजीनियर जब पूल को बनाते हुए एक नीडलप्वाइंट पर मिले तब उन्हें पता चला कि उनसे बहुत ही बड़ी गलती हो गई है दोस्तों ये पूल एक पॉइंट पर आकर मिल ही नहीं रहा था बल्कि दोनों ही एक दूसरे से अगल बगल और ऊपर नीचे थे, इसके बाद इंजीनियर ने अपनी गलती का पता लगाया और जाना कि उससे समुद्र की ऑल्टीट्यूट मापने में गलती हो गई थी, जिससे इसे बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, 

No 3. बाल्टिक ऐस सिप ( Baltic ace ship )

दोस्तों गलती कब और किस से हो जाए कोई नहीं कह सकता और इस बात को पुरुव करती है  बाल्टिक नामक एक सीप, जो कि 5 दिसंबर 2012 में महज 15 मिनट के अंदर ही समुद्र में समा गई थी, जैसे ही ये सिप डज कॉस्ट से समुद्र में 65,  किलोमीटर की दूरी पर पहुंची तो ये एक अन्य सिप के साथ टकरा गई जिसकी वजह से इसके अंदर मौजूद बहुत से क्रूमेंबर और लगभग 12 सौ कारे पानी में समा गई जो कि जापान से रूस जा रही थी दोस्तों बाद में इस हादसे की वजह पता लगाई गई तो पता चला कि ये हादसा बिजी रूट की वजह से हुआ था, जैसे ही दोनो सिप आमने सामने आई दोनों के कैप्टन ने अपना कंट्रोल खो दिया था और उनकी टक्कर हो गई इस हादसे के करीब 3 साल बाद सिप को समुद्र से बाहर निकाला गया, इस हादसे में दोनों शिप की कंपनियों और कार कंपनी को मिलाकर करीब ग्यारह सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ

No 4. टियांनजिन सिटी चाइना  ( Tianjin city china )

कहां जाता है ना कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी चाइना के टिआनजिनी शहर में 12 अगस्त 2015 मे एक केमिकल वेयरहाउस में विस्फोट की ऐसी श्रृंखला शुरू हो गई जिसे रोक पाना लगभग नामुमकिन था, ये विस्फोट पूरे 15 तक होते ही रहे इस आग ने 300 बिल्डिंगों को जलाकर राख कर दिया और पास में मौजूद टोयोटा गाड़ियों के गोडाउन में भी आग लग गई जिसमें एक भी कार ऐसी नहीं बची जो जली ना हो इस घटना की वजह से करीब 175 लोग मारे गए और 800 से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए, इस आग की वजह से हवा भी जहरीली हो गई जिसकी वजह से हुई बारिश भी एसिड युक्त बारिश थी नल से आने वाला पानी भी पीने लायक नहीं रहा क्योंकि नदी में मौजूद मछलियां इसी जहरीली बारिश की वजह से मर रही थी, नदी का पानी भी जहरीला हो गया था इसीलिए लोगों ने कुछ दिनों के लिए ने वहाँ रहना छोड़ दिया इस घटना के जिम्मेदार उस केमिकल वेयरहाउस के मैनेजमेंट को ठहराया गया जो नाइट्रो सेलयूलस कंटेनर को ओवर हिट होने से रोक नहीं पाए थे, इस घटना की वजह से जो कुल वित्तीय हानि हुई वह थी करीब 7000 करोड़ रुपये

No 5. चेरिनोबिल हादशा  ( Chernobyl disaster )

इस हादसे को मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती की लिस्ट में सामिल किया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा
यूक्रेन में एक शहर है चेरिनोबिल, जहां न्यूक्लियर प्लांट लगा हुआ था, जो 26 अप्रैल 1986 के दिन मानव इतिहास का सबसे महंगा हादसा हुआ था, मानवी गलती की वजह से चेरी नबील नुक्लेअर पावर प्लांट में विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से 2 लाख लोगों को वहां से तुरंत दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया 17 लाख लोग इसकी वजह से प्रभावित हुए और 1 लाख 25 हजार लोगो की मौत हो गई थी जिसमें बाद में हुई कैंसर से मौत भी शामिल है इस हादसे में कुल कितनी संपत्ति की हानि हुई ये सही सही कोई नहीं बता सकता लेकिन कहा जाता है कि इसमें कम से कम 1300000 करोड़ का नुकसान हुआ था ।

तो दोस्तों जानकारी अपने दोस्तों में शेयर कीजिए, ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें यानि allnewspol.com को फौलो किजिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.