Youtube short video viral कैसे करें in hindi 2022
दोस्तों अगर आपने youtube पर शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया है। और आपका शॉर्ट वीडियो वायरल नहीं हो रहा है, आपने अबतक काफी वीडियो यूट्यूब पर बना दिए हैं, फिर भी ना आपका सब्सक्राइबर बढ़ रहा है और ना ही ज्यादा कोई देख रहा है, तो इस आर्टिकल को आप पूरे ध्यान से पढ़िए और इस आर्टिकल में मैंने जो 10 चीजें बताया है उस चीज को अच्छी तरह से फौलो किजिए, अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई 10 चीजों को अच्छी तरह से फॉलो करेंगे तो यकीनन आपका चैनल ग्रो बहुत जल्द हो जाएगा। तो चलिए आप जानते हैं कि how to viral short video on YouTube in hindi यानि कि यूट्यूब के शार्ट वीडियो को वायरल कैसे करें! और साथ में आप ये सब जानेंगे जैसे, How to make youtube shorts viral, Youtube video viral kaisi kare, Youtube video viral kaisi kare 2022, Youtube video viral trick, What makes a video viral on YouTube, Viral video formula,
No 1. सबसे पहली बात कि आप एक कैटेगरी को पकड़िए मतलब आप एक कैटेगरी में वीडियो बनाइए, अगर आप tech से रिलेटेड विडिओ बनाना चाहते हैं, तो उस चैनल पर सिर्फ tech से रिलेटेड वीडियो ही डालिए, अगर आप मोटिवेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ मोटिवेशनल वीडियो ही बनाई अगर आप एक वीडियो tech का बनाएंगे एक वीडियो कॉमेडी का बनाएंगे एक वीडियो मोटिवेशनल का बनाएंगे तो आप लाइफ टाइम यूट्यूब पर वीडियो बनाते रह जाएंगे, आप का विडिओ वायरल कभी नहीं होगा, एक आध वीडियो वायरल हो भी जाए तो आपका चैनल कभी अच्छी तरह से ग्रो नहीं हो पाएगा है, इसलिए सबसे पहली बात आप को यही ध्यान में रखना है की एक कैटेगरी का वीडियो बनाना है,
No 2. अगर आप ने सोच लिया है कि आपको शॉर्ट वीडियो ही बनाना है तो कम से कम 1 दिन में दो वीडियो आपको डालना ही डालना है और हर रोज एक समय में ही डालिए एक निश्चित समय चुनिए और हर रोज उसी समय पर वीडियो को अपलोड कर दीजिए,
No 3. आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते हैं उस टॉपिक को पहले यूट्यूब में सर्च कीजिए और वहां से जो भी वीडियो हो, चाहे शॉर्ट वीडियो हो या कोई बड़ी वीडियो ऊपर के सभी 5 से 10 वीडियो के टाइटल को ध्यान से देखिए और उसी में से अपने वीडियो का टाइटल बनाइए,
No 4. आपका जो भी वीडियो हो, आपने उस वीडियो में जो भी टाइटल लगाएंगे उस टाइटल के बाद youtube viral video hashtag यानि #shorts जरूर लगाइए, और टाइटल और #shorts को कॉपी कर के डिस्क्रिप्शन में भी डालिए और टैग में भी डालिए,
No 5. अगर आपके चैनल पर सब्सक्राइबर कम है तो आप कोशिश कीजिए कि आप उसी टॉपिक पर वीडियो बनाइए जो यूट्यूब में सर्च किया जाता है या फिर कोई ट्रेंडिंग टॉपिक हो
No 6. आप अपने सभी वीडियो में टाइटल के अनुसार कम से कम 10 से 15 टैग जरूर लगाएं, क्योंकि टैग लगाने से ही आपका वीडियो सर्च रिजल्ट में आएगा और सर्च रिजल्ट में आएगा तभी views आएगा और views आएगा तभी आपका सब्सक्राइबर बढ़ेंगे,
No .7 अगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं है तो आप खुद से जितना ज्यादा हो सके अलग-अलग आईडी से अपनी खुद की पूरी वीडियो को देखिए, अपनी वीडियो पर खुद से लाइक कीजिए कमेंट कीजिए,
No 8. जितना ज्यादा हो सके व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में अपने वीडियो को शेयर कीजिए, अपने टॉपिक के रिलेटेड फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कीजिए और उसमें अपनी वीडियो को शेयर कीजिए, इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की आप उसी ग्रुप को ज्वाइन कीजिए जो आपके वीडियो से रिलेटेड हो,
No 9. आप कोई भी वीडियो बनाएं सोच समझकर बनाएं मतलब ज्यादा वीडियो बनाने से अच्छा है ऐसा वीडियो बनाएं जो कभी किसी ने ना बनाई हो क्योंकि यूट्यूब उसी वीडियो को ज्यादा रिच देते हैं जो वीडियो बिल्कुल यूनिक होता है
No. 10 आखिरी बात ये है की कि आप कभी ये ना सोचें कि आपका वीडियो नहीं चल रहा है बल्कि आप ये सोचकर रेगुलर वीडियो बनाते जाइए कि अगर सबका वीडियो चल रहा है तो एक दिन मेरा भी वीडियो वायरल होगा और मेरा भी चैनल चलेगा ये सोच कर, खुश रहते हुए जितना ज्यादा हो सके ऊपर बताई गई बातों को फॉलो करते हुए विडिओ बनाते जाइए यकीन मानिए एक दिन आपका वीडियो आपका चैनल इतना चलेगा कि आप इस आर्टिकल को याद करके इस वेबसाइट पर फिर से दोबारा जरूर आएंगे,
मैं आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपने इस आर्टिकल में बताई गई बातें को फॉलो करेंगे तो आप जो सोच रहे हैं आप जो चाह रहे हैं वह आप एक दिन जरूर हासिल कर लेंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को हर उन नए यूट्यूब वीडियो क्रिएटर को, अपने दोस्तों को जरूर भेजना ताकि उनकी भी मदद हो जाए तो दोस्तों मिलते हैं नहीं आर्टिकल में नई जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार,