दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले Mobile

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले Mobile list 2021

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले Mobile list 2021

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले Top 5 मोबाइल फोन के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं

2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल company, 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन,

No 5.Samsung E1100

सन 2009 में लांच किया गया लो बजट में आने वाला ये मोबाइल फोन काफी सॉलिड डिजाइन का था कम दाम के वजह से ये फोन काफी पॉपुलर बन गया, ये मोबाइल दुनिया भर में 150 मिलियन यानि 15 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं

No 4.Nokia 6600

ये मोबाइल सन 2003 में लांच किया गया था, जो जल्दी ही दुनिया भर में पॉपुलर हो गया था, यूनिक सेप, कलर डिस्पले के साथ कैमरा भी मौजूद था जिसकी वजह से इस फोन को बाकी फोन से अलग पहचान मिली, इस फोन की दुनियाभर में 150 मिलियन यानि 15 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं

No 3.Nokia 1200

इस फोन को सन 2007 में लांच किया था, 2007 तक और भी बेहतरीन फोन लांच हो चुके थे लेकिन लोगों में नोकिया का क्रेज इतना था कि उसके सिवा और कुछ लेना ही नहीं चाहते थे इस मोबाइल फोन की अब तक 150 मिलियन यानि 15 करोड़ यूनिट बिक चुके हैं

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

No 2.Nokia 3210

इस फोन को 1999 में ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन में लांच किया गया था आईकॉनिक नोकिया 3210 का डिजाइन बहुत ही स्ट्रांग और ड्यूरेबल था नोकिया 3210 का दुनिया भर में 160 मिलियन यानि 16 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बीक चुके हैं

भारत में सबसे ज्यादा कौन सा मोबाइल बिकता है

No 1.1100 और 1110

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले नोकिआ के 1100 फोन को हर कोई जानता है नोकिया 1100 को 2003 में लॉन्च किया गया था, नोकिया 1100 अब तक के सबसे अधिक बिकने वाला फोन है नोकिया 1100 1110 की अपडेट वर्जन है जिसे 2005 में लांच किया गया था, अनब्रेकेबल नोकिया 1100 और 1110 के 250 मिलियन यानि 25 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बीक चुके हैं,
भारत में सबसे ज्यादा कौन सा मोबाइल बिकता है,

दोस्तों आपने इनमें से कौन सा मोबाइल फोन यूज किया था नीचे कमेंट में जरूर लिखें,

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले Mobile list 2021, भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाले मोबाइल, पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.