दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ब्रिज
दोस्तों दुनिया में कई ऐसे अजीबोगरीब ब्रिज बनाए गए हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है, इतनी खूबसूरत है कि लोगों को आकर्षित कर वहां तक आने के लिए बेचैन कर देते है, लेकिन
जैसे आपको तो पता ही होगा कि सुंदर सा दिखने वाले गुलाब में कांटे भी होते है उसी तरह ये खूबसूरत सा दिखने वाले ये ब्रिज काफी खतरनाक भी है, ये ऐसे ब्रिज है जो हर साल कई लोगों की मौत का कारण बनता है, तो चलिए आज जानते है ऐसे ही पांच सबसे प्रसिद्ध और खतरनाक ब्रिज के बारे में।
ये है दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ब्रिज !
1.ड्रेचेनवांड क्लेटरस्टिग ब्रिज ऑस्ट्रेलिया ( Drachenwand klettersteig bridge australia )
1176 मीटर उंची पर्वत पर बना ये ब्रिज दो पहाड़ों को जोड़ने का काम करता है यहां तक पहुंच पाना आम इंसानों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है, यहाँ पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बना है, सीधी पहाड़ी को क्लिपिंग करके अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां तक कुछ लोग ही पहुंच पाते हैं, इस ब्रिज पर एक समय में एक आदमी ही गुजर सकता है, लकड़ी के बने इस ब्रिज पर कोई सुरक्षा का इंतजाम भी नहीं है क्योंकि इस ब्रिज को सिर्फ जांबाज लोगों के लिए ही बनाया गया है, और इसीलिए इसे दुनिया के खतरनाक ब्रिज में से एक माना जाता है,
2.मेकांग नदी वायर ब्रिज ( Mekong river wire bridge )
मिकांग नदी पर लगाये गए इस दो वायर को ब्रिज क्यों कहा जाता है समझ नहीं आता, वैसे भी इस ब्रिज पर आम लोग तो चलने के लिए सोच भी नहीं सकता है, इसका इस्तेमाल यहाँ रहनेवाले मछुआरे लोग करते है, इस ब्रिज को पार करना बेहद ही खतरनाक और संघर्ष पूर्ण होता है, लेकिन फिर भी उन लोगों को अपनी जीविका चलाने के लिए इस खतरनाक ब्रिज पर चलने को मजबूर करते है,
3.झांगजियाजी ग्लास ब्रिज चायना ( zhangjiajie glass bridge china )
जमीन से 8 सौ फीट पर बना चायना का ये ब्रिज
दुनिया भर में प्रसिद्ध है कांच से बना ये ब्रिज इतना डरावना लगता है, कि लोग इस पर चलने से इनकार कर देता है,
इस पर खड़ा होने से ऐसा लगता है जैसे पांव के नीचे जमीन ही ना हो इसे और डरावना बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें क्रेक इनपेक्ट तैयार किया है, जब लोग इस पर चलते हैं तो लगता है कि कांच क्रेक हो रहा है, और इसी वजह से हर रोज यहां पर हजारों में सैलानी इसका मजा उठाने के लिए आते हैं,
4.हुसैनी सस्पेंशन ब्रिज पाकिस्तान ( Hussaini suspension bridge pakistan )
पाकिस्तान का ये ब्रिज 2 गांव को जोड़ने के लिए बनाया गया है, ये ब्रिज काफी पुराना हो चुका है, मगर इस पर लोगों का काफी आना जाना लगा रहता है इस पुल पर लगाए गए लकड़ियों में डेड़ से 2 फीट का गैप है, जिससे नीचे गिरने का खतरा बना रहता है, और इसके साथ ही यहां पर तेज हवाएं भी चलती रहती है हर कदम पर हिलता ब्रिज नीचे तेजी से बहता पानी यहां से गिरने वाले लोगों को संभलने का मौका तक नहीं देता, इसलिए ये ब्रिज हर साल 10 से 15 लोगों के मौत का कारण बनता है,
5.ट्रिफ्ट ब्रिज स्विट्जरलैंड ( Trift bridge switzerland )
स्विट्जरलैंड का ये ब्रिज दुनिया के खतरनाक ब्रिजों में से एक है इस ब्रिज की लंबाई 560 फीट है और ये जितना खतरनाक दिखता है उससे कही ज्यादा खतरनाक है लेकिन फिर भी दुनिया भर से एडवेंचर पसंद करनेवाले लोग यहाँ पर आते है और यहां के नजारे का लुफ्त उठाते हैं,
तो दोस्तों आपको इनमें से कौन सा ब्रिज सबसे खतरनाक लगा नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें, ऐसे ही हर रोज देश दुनिया की जानकारी के लिए अभी इस वेबसाइट यानी allnewspol.com को फॉलो करें