पहले और आज में क्या अंतर है
परिवर्तन संसार का नियम है, इस पूरे ब्रह्मांड में हर समय कही ना कही कुछ ना कुछ परिवर्तन होते रहता है, वैसे भी प्रकृति का परिवर्तन बहुत ही स्थिर गति से होता है लेकिन मानव यानि मनुष्य अपना परिवर्तन बहुत ही तेज गति से करने में सक्षम हैं, जिसमे से कुछ उदाहरण मैं यहाँ पर आप के समक्ष प्रदर्शित कर रहे है जो कुछ इस प्रकार है!
1 पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थी, और नाचने वाली बाहर से आती थी लेकिन अब खाना बनाने वाले बाहर से आते है और घर की औरते नाचती है।
2 पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी को तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में ना घुस सके, लेकिन आज घर के दरवाजे पर कुत्ते तैनात करते है, ताकि लोग घर में ना घुस सके।
3 पहले हल चला कर किसान फायदे मंद खेती कर लेते थे लेकिन अब हाइटेक मशीन और हाइब्रिड बीज के होते हुए भी किसान ज्यादा मुनाफा नहीं कर पाता है।
4 पहले लोगों के पास पैसे कम थे गरीब और मूर्ख थे तो पच्चीस लोगों वाले बड़े परिवार में भी सब साथ मिलकर खुँशी खुँशी रह लेते थे, लेकिन अब जब लोग अमीर है पढ़े लिखे है तो छोटा परिवार को सुखी परिवार मानते है,
5 पहले लकड़ी के चूल्हे और मिट्टी के वर्तन में खाना बनाकर खानेवाले लोग सौ साल से ज्यादा जीते थे, और अब गैस के चूल्हे और स्टील की चमचमाती बर्तनों में खाना खा कर भी वहाँ तक नहीं पहुंच पाते है।
6 पहले भूख मिटाने के साथ साथ स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए दूध, दही, घी, हरी सब्जी और ताजे फलों का सेवन करते थे, लेकिन अब भोजन स्वस्थ और तंदुरुस्ती के लिए नहीं बल्कि मुँह की चटपटी स्वाद के लिए पिज्जा, बर्गर, मोमोज, और चाइनीस व्यंजनो को खाना पसंद करते हैं।
7 पहले मुलतानी मिट्टी और हल्दी से मुँह धो कर चेहरे को चमका लेते थे, लेकिन अब साबुन, फेसवॉश, और फेसपैक चुपड़ने के बाद भी चेहरे को चमकाने के लिए मुँह पर मेकअप की पेंटिंग करवानी पढ़ती है।
8 पहले की फिल्में मनोरंजन के साथ – साथ परिवार, समाज, और देश को एक साकारात्मक संदेश देने के लिए बनती थी, लेकिन आज की 95% फिल्में घटिया, वाहियात और सिर्फ पैसे कमाने के मकसद से बनाई जाती हैं,
9 पहले वैद्य द्वारा दी गई जड़ीबूटियों को खा कर लोग स्वस्थ हो जाते थे लेकिन आज महंगी अंग्रेजी दबाई खाकर एक बिमारी से छुटकारा पाने के चक्कर में और कई बिमारियाँ अपने शरीर में इंस्टॉल कर लेते है
10 पहले बारात बैलगाड़ी पर जाती थी और दुलहन आती थी पालकी में लेकिन अब बारात जाती है कार में और दुलहन आती है हेलीकॉप्टर से
सच में कितना बदल गया है जमाना, कुछ ही वर्षों में, जरा आप भी सोचकर देखना और आपकी नजरो में और क्या-क्या बदल गया है नीचे कमेंट में जरूर लिखना, ताकि हम आप की बातो को भी इस आर्टिकल में शामिल कर सके।