Android Apps for youtubers

Top 10 Android Apps for youtubers { Hindi }

Top 10 Android Apps for youtubers { Hindi }

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है top 10 Android app के बारे में अगर आप भी एक यूट्यूबर  है या आपने अभी-अभी यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया है या फिर आप, YouTub पर विडियो बनाना चाहते है,  तो आपके फोन में कम से कम ये 10 Android app रहना ही चाहिए जो आपको विडियो बनाने में मदद करने के साथ साथ आपके चैनल को ग्रो करने में भी मदद करेगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं उस टॉप 10 एप्लीकेशन के बारे में की कौन सा एप्लीकेशन की जरूरत कहां पर होती है, जिस एप्लीकेशन कि मैं बात कर रहा हूं ये सारे के सारे एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा आप वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं,

No 10. Laxis audio Editor

दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज वॉइस रिकॉर्डिंग करने के लिए  होता है जो कि एक बहुत ही बढ़िया ऑडियो रिकॉर्डर ऐप है जिसमें आप अपनी वॉइस को बड़ी अच्छी तरीके से एडिट कर सकते हैं यानी कि यहां पर इस एप्लीकेशन में आप अपनी वॉइस को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं, अगर आपने ऐसा कोई चैनल बनाया है जिस पर आप सिर्फ अपना वॉइस ओवर देते हैं तो ये एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने वॉइस को बड़ी अच्छी तरीके से जैसे चाहें वैसे एडिट भी कर सकते हैं!

No 9. PixalLab

दोस्तों PixalLab एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने वीडियो के लिए thumbnail बड़ी अच्छी तरीके से और बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं, ज्यादातर यूट्यूबर अपनी वीडियो के लिए thumbnail बनाने के लिए PixalLab का ही यूज करते हैं और अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो मैं सजेस्ट करूंगा कि आप भी इसी एप्लीकेशन से अपना थंबनेल बनाइए जो की बहुत ही सुंदर दिखता है

No 8. Background Eraser

दोस्तों इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने किसी भी फोटो की बैकग्राउंड को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं, इसका यूज हम अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए करते हैं, जैसे कि मान लिजीए मुझे अपने थंबनेल में अपना फोटो लगाना है और उसके बैकग्राउंड में कुछ अलग कलर है या कुछ और चीज है तो आप इस बैकग्राउंड इरेज़र की मदद से आप अपने बैकग्राउंड को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं तो आप इस बैकग्राउंड इरेज़र को भी डाउनलोड करके रख सकते हैं

No 7. Tag you

दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज टैग फाइंड करने के लिए होता है मतलब इस एप्लीकेशन के अंदर जब आप अपने वीडियो के टाइटल को डालेंगे तो आपको बहुत सारे टैग बना कर दे देता है जहां से आप कॉपी करके आप अपने वीडियो के अंदर उस टैग को लगा सकते हैं, मतलब ये एप्लीकेशन आपको टैग बनाने के लिए काफी मदद कर सकता है तो आप इस एप्लीकेशन को भी अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

No 6. Google indic kyeboard

दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज आप अपने मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग करने के लिए कर सकते हैं जिसे आप अपने मोबाइल में कुछ लिखकर रखना चाहते हैं और हिंदी में लिखना चाहते हैं तो इस गूगल इंडिक कीबोर्ड को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका सेटिंग करने के बाद आप हिंदी में इस में टाइपिंग बड़ी आसानी से कर पाएंगे

No 5. Keep Notes

जी हां दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज आप एक बुक की तरह कर सकते हैं जैसे कि आप कुछ लिख कर रखना चाहते हैं तो इसके अंदर में आप लिख कर रख सकते हैं और उसके बाद उसी चीज को रिकॉर्डिंग कर सकते हैं या कोई चीज आप लिखकर रखना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन के अंदर बड़ी आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं और बाद में जब जरूरत पड़े तो इसे open  कर यूज सकते हैं या उसका रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ये भी एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं

No 4. Mobizen

दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज़ आप अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए कर सकते हैं जैसे आप मोबाइल फोन में कुछ कर रहे हैं और उसी चीज को आप विडियो बनाकर समझाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल फोन का स्क्रीन रिकॉर्डिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं

No 3. Ytstudio

दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज आज के समय में सभी यूट्यूबर करते है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंदर आपका यूट्यूब चैनल का पूरा डाटा यहां पर दिखाई देता है कि आपके चैनल पर कितना view है कितना सब्सक्राइबर है कितना earning हो रही है, कितना क्लिक थरो रेट कितना है मतलब तमाम चीज आपको यहां पर इस एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाता है

No 2. TubeBuddy

दोस्तों इस एप्लीकेशन का यूज़ कोई भी यूट्यूबर seo करने के लिए करते हैं, इस एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारे फीचरस है जो आपके चैनल को ग्रो करने में मदद करता है इस एप्लीकेशन के अंदर में आप अपने टैग फाइंड कर सकते हैं अपने चैनल पर आए हुए कमेंट का रिप्लाई कर सकते हैं आपके वीडियो के अंदर जो टैग लगा है वह कितने नंबर पर यूट्यूब में रैंक कर रहा है उस सब का जानकारी आपको इस इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाता है

No 1 . Kinemaster

किनेमास्टर कहे या काइन मास्टर ये एप्लीकेशन वीडियो एडिट करने के लिए एंड्राइड फोन में सबसे बढ़िया है जिसके अंदर आप अपने वीडियो का एडवांस लेवल पर एडिटिंग कर सकते हैं इसके अंदर में बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो और किसी एंड्राइड ऐप के अंदर आपको नहीं मिलता है इसीलिए काफी सारे यूट्यूबर  इसी ऐप का इस्तेमाल करके अपना वीडियो का एडिटिंग करते हैं अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं या बनाना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके अंदर अपना वीडियो एडिट कर सकते हैं

तो दोस्तों ये थे टॉप 10 एंड्राइड ऐप जिससे आप अपने यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए मदद में ले सकते हैं तो दोस्तों ऐसे ही और जानकारी के लिए फौलो किजिए allnewspol.com को और कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचें कमेंट में अपनी बाते लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.