सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्म कौन है!

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्म कौन है!

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्म कौन है!

बॉलीवुड की फिल्में अब दुनिया भर में अपना जलवा बिखेर रही हैं। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने दुनिया को कई बेहतरीन फिल्में दीं, पिछले एक दशक में भारतीय फिल्मों ने कमाई के कई रिकार्ड भी बनाए है !
तो नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों के बारे में,

No 5. PK

जी हां दोस्तों डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के इस फिल्म में, आमिर ख़ान, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, और अनुष्का शर्मा ने काम किया था, ये फिल्म 19 December 2014 को रिलीज़ हुआ था, इस फिल्म को बनाने में ₹85 करोड़ लगे थे और इस फिल्म ने कुल कमाई 735 करोड़ की, जो अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्मों के list में no 5 बना हुआ है,

No 4. Secret Superstar

डायरेक्टर अद्वैत चंदन के इस फिल्म में, जायरा वसीम
मेहर विज, राज अर्जुन, और आमिर खान ने काम किया था, ये फिल्म 19 October 2017 को रिलीज़ हुआ था, इस फिल्म को बनाने में 15 करोड़ लगे थे और इस फिल्म की कुल कमाई 965 करोड़ हुआ है, जो अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्मों के list में no 4 बना हूआ है,

No 3 Bajrangi Bhaijaan

डायरेक्टर कबीर खान के इस फिल्म में, सलमान ख़ान
करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, और हर्षाली मल्होत्रा, नजर आऐ थे, ये फिल्म 17 July 2015 को रिलीज़ हुआ था, इस फिल्म को बनाने में 90 करोड़ लगे थे, और इस फिल्म ने कुल 969 करोड़ की कमाई की है , जो अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्मों के list में no 3 बना हूआ है,

No 2. Baahubali 2

डायरेक्टर एस. एस. राजामौली के इस फिल्म में, प्रभास,
राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, और तमन्ना भाटिया नजर आऐ थे, ये फिल्म 28 April 2017 को रिलीज़ हुआ था, इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ लगे थे और इस फिल्म ने कुल कमाई 1,810 करोड़ की, अगर हम भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो बाहुबली 2 नंबर वन पर होगा लेकिन हम यहां पर बात कर रहे हैं वर्ल्ड वाइड यानि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्मों की

No 1. Dangal

जी हां दोस्तों डायरेक्टर नितेश तिवारी के इस फिल्म में, आमिर खान, साक्षी तंवरो, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, और सान्या मल्होत्रा, नजर आए थे, ये फिल्म 23 December 2016 को रिलीज़ हुआ था, इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ लगे थे, और इस फिल्म की सभी देशो की कुल कमाई लगभग 2,100 करोड़ हुआ है, जो अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्मों के लिस्ट में no 1 पर टिका हुआ है,

दोस्तों आपको क्या लगता है आमिर खान के दंगल फिल्म का रिकॉर्ड कौन सा अभिनेता तोड़ पाएगा नीचे कमेंट में जरूर लिखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published.