Dangerous Tourist Attraction

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक घूमने फिरने की जगह

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक घूमने फिरने की जगह | Top 5 Most Dangerous Tourist Attraction,

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, दुनिया के 5 सबसे खतरनाक घूमने फिरने वाली जगह के बारे में ये वो जगह है जहां पर जाना हर इंसान के बस की बात नहीं है, कई लोग तो वहां पर जाकर भी वापस लौट जाते हैं।

Kjeragbolten Norway ( केजेरागबोल्टन नॉर्वे )

ये जगह देखने में जितनी खतरनाक लगती है असलियत में ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है, यहाँ पहाड़ों के दो चट्टानों के बीच एक पत्थर फंसी हुई है, जिस पर जाकर फोटो खिचवाना एक शानदार अनुभव होता है, इतने खतरनाक होने के बावजूद भी दुनिया भर से लोग यहां पर आते रहते है, फोटो खिचवाने के लिए ये दुनिया की सबसे मशहूर जगह में से एक मानी जाती है

Elephant kingdom thailand ( एलिफेंट किंगडम इन थाइलैंड )

ये मगरमच्छों से भरा सबसे खतरनाक जगह है,

जहां पर एक बड़ी सी झील में लोगों को पिंजरे के अंदर बंद कर दिया जाता है जहाँ चारों ओर खतरनाक मगरमच्छों का झुंड होता है लोगों का कहना है कि उसके द्वारा देखी गई आज तक की ये सबसे खतरनाक जगह है,

Trolltunga Norway ( ट्रोलटूंगा नॉर्वे )

इस पहाड़ों से एक चट्टान ऐसे आगे निकली हुई है, जैसे किसी ने अपने मुंह से जीव बाहर निकाला हो, इस खूबसूरत चट्टान तक पहुंच पाना इतना आसान नहीं है, इसके रास्ते में कई सीधी चढ़ाई और फिसलन भरे झड़ने आते हैं, लेकिन सारी मुश्किलों को पार कर जब लोग इस चट्टान तक पहुंचते हैं, तो कई सारे लोग आगे बढ़ने से मना कर देते हैं,

Mount huashan china ( माउंट हुवासेन चीन )

ये पहाड़ कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल भी नहीं है, यहाँ प्रकृति द्वारा बनी खड़ी सीडी नुमा चट्टाने हैं, कुछ जगह पर रास्तों को जोड़ने के लिए लकड़ी के फलेगस लगाऐ गए हैं इस रास्ते से रोज सैकड़ों लोग गुजरते हैं, दरअसल ये एक लौता रास्ता है, जो पहाड़ो की चोटी पर बना टी टाउन तक पहुंचा सकता है,

Devil’s pool Zambia ( डेबिलस पूल जामबिया )

प्रकृति द्वारा बनाए गए इस खतरनाक स्विमिंग पूल में दुनिया भर से लोग यहां पर नहाने के लिए आते हैं, ये ऐसी जगह पर मौजूद है जहाँ थोड़ी सी गलती भी किसी को खाई में पहुंचा सकती है, फिर भी लोग यहां पर स्टंट करने से बाज नहीं आते, इस वाटरफॉल से गिरने के बाद कोई भी आज तक जिंदा नहीं बच पाया है, फिर भी दुनियाभर से लोग यहां पर आते रहते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published.