चाय को हिंदी में क्या कहते हैं
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हो तीन रोचक तथ्य No 1 – हवाई जहाज में हार्न क्यों होते हैं, No 2 – चाय को हिंदी में क्या कहते हैं, और No 3 – सांप चंदन के पेड़ से क्यों लिपटे रहते हैं, तो चलिए जानते है,
1. हवाई जहाज में हार्न क्यों होते हैं
अगर आपसे कोई पूछे की हवाई जहाज में हार्न होते हैं या नहीं होते हैं, तो सायद आपके पास कोई जबाब नहीं होगा,
तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ, हवाई जहाज में हार्न होते है,
और ये हार्न काफी ज्यादा हाइ टोन भी होते हैं, जिसकी वजह से हवाई जहाज से आ रही इंजन और दूसरी आवाज के वावजूद सुनाई देता है, इस हार्न का ज्यादातर इस्तेमाल ग्राउंड पर
फ्यूलिंग, पार्किंग और ग्राउंड स्टाफ से बात करने के लिए यूज किया जाता है,
2. चाय को हिंदी में क्या कहते हैं
क्या आप जानते हो कि चाय को हिंदी में क्या कहते है, चाय एक विदेशी शब्द है जो चीन से ली गई है, और चाय को हिंदी में ( दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी कहते है )
3. सांप चंदन के पेड़ से क्यों लिपटे रहते हैं
क्या आप जानते हो कि सांप चंदन के पेड़ से क्यों लिपटे रहते हैं
अगर नहीं जानते है तो मैं आपको बता देता हूँ
दरअसल इसके दो कारण है पहला ये कि सांप एक ऐसा जीव है, जिसे ठंडी जगह पर रहना पसंद हैं, और चंदन का पेड़ काफी ठंडा होता है जहाँ वो अपनी बॉडी की तापमान को संतुलित रखते है, और दूसरा कारण ये है कि चंदन की खुशबू भी शांप को आकर्षित करता है, और इन्हीं दो कारणों से सांप चंदन के पेड़ से लिपटे रहते हैं,
क्या ये बातें आपको पहले से पता था अगर नहीं तो ऐसे ही और
रोचक बाते जानने के लिए हमे यानि allnewspol.com को फौलो किजिए!