दुनिया के 5 सबसे अनोखे और अजीब लोग !

दुनिया के 5 सबसे अनोखे और अजीब लोग!

नमस्कार दोस्तों आज मैं दुनिया के 5 ऐसे हैरान करने वाले, लोगों के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी,

Ayanna Williams ( अयाना विलियमस )

Ayanna Williams

टेक्सास की रहने वाली इस औरत का नाम दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि 18 फीट से भी लंबे है, जिन्हें बढ़ाने में करीब 24 साल लग गए थे, हालांकि अयाना के लेफ्ट हैंड के नाखून राइट हैंड के नाखून से कुछ बड़े है, जिन्हें नेल पॉलिश करने में करीब दो हप्ते का समय लग जाता है, और उसमें दो नेल पॉलिश के बॉटल भी खत्म हो जाते हैं,

Garry Turner ( गैरी टर्नर )

Garry Turner

गैरी टर्नर जो ब्रिटेन के रहने वाले है, गैरी टर्नर को एक ऐसी बिमारी है, जिसकी बजह से इसके बॉडी का स्किन काफी लचीला हो गया है, जिससे वो कई तरह करनामे करके लोगों को अचंभित करते रहते है, और यही वजह है जो इसे आम इंसान से अलग बनाता है, लोगों ने तो इसे इलास्टिक मैन का नाम भी दे दिया है,

Nick stoeberl ( नीक स्टोई बेर्ल )

Nick stoeberl

नीक स्टोई बेर्ल एक ऐसा इंसान है जिसका जीव सबसे लंबा माना जाता है जो दुनिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं, ये us के कैलिफोर्निया में रहते हैं, और एक कॉमेडी एक्टर भी है, इनके जीव का साइज 10.1 सेंटीमीटर है, यह पेंटिंग जैसे कई अन्य काम अपने जीभ से कर लेते हैं, जो कई लोग अपने हाथों से भी नहीं कर सकते है,

Tran van hay ( ट्रेन व्हेन हाई )

Tran van hay

ट्रेन व्हेन हाई वियतनाम का रहने वाला एक ऐसा व्यक्ति है, जिनके नाम दुनिया का सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड है, जिसकी लंबाई 6.8 मीटर है, और वजन लगभग 10 किलो है, जो करीब 50 सालों से नहीं काटा गया है, इनकी पत्नी का कहना है, कि जब भी ये बाल कटवाते थे तो ये बीमार पड़ जाते थे, और इसी वजह से इन्होंने बाल कटवाना बंद कर दिया था,

Abby Brittany ( ऐबी ब्रीटेनी )

Abby Brittany

ये अमेरिका की रहने वाली दो जुड़वा बहनें है, जिसके पास शरीर एक है पर इसके सर दो है,
इन दोनो के दिल के साथ कई इंटरनल ऑर्गन भी अलग अलग है, और इसिलिए ये अपने नॉर्मल जिंदगी को जीने में सफल है, इसकी सबसे खास बात ये है, कि इसके बाएं हाथ और बाएं पैर बाएं हिस्से को कंट्रोल करते हैं और दाएं हाथ और दाएं पैर दाएं हिस्से को कंट्रोल करते हैं,

तो दोस्तों जानकारी अच्छा लगा हो तो लाइक किजिए अपने दोस्तों में शेयर किजिए, और हा allnewspol.com को फॉलो करना मत भूलिएगा!

इस आर्टिकल में दुनिया के 5 सबसे अनोखे और अजीब लोगों के बारे में बताया गया है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published.