दुनिया का 5 सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट्स

दुनिया का 5 सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट्स

दुनिया का 5 सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट्स

नमस्कार दोस्तों आपने आज तक बहुत सारे रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा, लेकिन आज मैं जिस 5 रेस्टोरेंट के बारे में बताउंगा, उनके बारे में तो आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, क्योंकि यह दुनिया के सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट है, जहां पर खाना खाने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं !

तो चलिए जानते है दुनिया का 5 सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट्स के बारे में,

1.Waterfall restaurant ( वॉटरफॉल रेस्टोरेंट )

दोस्तों अगर आपको नेचर से प्यार है, तो ये रेस्टोरेंट आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा, क्योंकि इस रेस्टोरेंट को वाटरफॉल के साथ बनाया गया है, जो इसे दूसरे रेस्टोरेंट्स से काफी अलग बनाता है, यह रेस्टोरेंट फिलीपींस में मौजूद है, और यहां पर आपको खाना भी पेड़ के पत्तों में दिया जाता है, इस रेस्टोरेंट को जंगली इलाके में बनाया गया है, तो अगर आप को इस वाटरफॉल और नेचर का मजा लेना है, तो आप इस रेस्टोरेंट को एक बार जरूर ट्राई करें, इस रेस्टोरेंट में खाना खाने से पहले आपके जूते चप्पल को उतरवा दिया जाता है, क्योंकि जहां पर आप को खाना दिया जाता है, वहां पर हर तरफ पानी ही पानी होता है!

2.Undersea restaurant   ( अंडर सी रेस्टोरेंट )

अगर आप समुद्री जीव जंतुओं के साथ समुद्र के अंदर खाना खाना चाहते है, तो मिलिए इस अंडरसी रेस्टोरेंट से इनका नाम Ithaa undersea Restaurant है, और ये मालद्वीप आयरलैंड पर मौजूद है, यहां का नजारा काफी खूबसूरत होता है, यहां पर खाना खाने की अलग ही फीलिंग आती है, क्योंकि हर तरफ सिर्फ मछलियां ही मछलियां नजर आती है, अगर आपको मछलियों के साथ बैठकर खाना खाना है, तो आपको इस रेस्टोरेंट पर अवश्य जाना चाहिए!

3.Toilet Restaurant ( टॉयलेट रेस्टोरेंट )

ये दुनिया का सबसे अजीब रेस्टोरेंट है, जहां पर हर एक चीज टॉयलेट की शेप में बनी हुई है, यहाँ पर आपको बैठने के लिए भी टॉयलेट सीट जैसे चेयर मिलती है, यहाँ कि हर डिश और प्लेट टॉयलेट की सीट की सेप में बनाया गया है, हो सकता है आपको इस सब से इरिटेशन हो फिर भी इस रेस्टोरेंट का मजा उठाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, यहां पर जाकर ऐसा लगता है कि आप कोई बात रूम में आ गए है, ये रेस्टोरेंट ताइवान में मौजूद है और ये अपने स्पेशियलिटी के वजह से काफी ज्यादा फेमस भी है!

4.kayabuki Tavern  ( कायाबूकी टावेन )

ये एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ पर खाना सर्व करने के लिए वेटर नहीं बल्कि उनके जगह पर बंदर रखे गए हैं, जो सभी लोगों को खाना सर्ब करते हैं, और लोगों को कला बाजिया दिखाकर उनका मनोरंजन भी करते हैं, ये होटल जापान में है और पूरी दुनिया में फेमस है, यहां के बंदर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते क्योंकि ये पूरी तरह से ट्रेंड होते हैं, क्योंकि बंदर ही इस रेस्टोरेंट की पहचान है जिसकी वजह से दुनिया भर के लोग यहां पर आते हैं!

5.Dinner in sky  ( डिनर इन स्काई )

मिलिए इस रेस्टोरेंट्स से इस रेस्टोरेंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है, इसमें आपको एक क्रेन की मदद से उचाई पर ले जाकर खाना खिलाया जाता है, यहाँ पर बैठकर दूर का नजारा दिखाई देता है, जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है ये आपको काफी मजेदार भी लग रहा होगा, लेकिन ये काफी खतरनाक भी होता है, क्योंकि इसकी ऊंचाई से काफी लोग डर जाते हैं!

अगर आपको दुनिया का 5 सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट्स के बारे में ये जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर कीजिए और हमे  allnewspol.com को फौलो किजिए,

Leave a Reply

Your email address will not be published.