दुनिया का 5 सबसे खतरनाक रास्ते | 5 most dangerous routes in the world
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक रास्ते के बारे में ऐसा रास्ता जिस पर ड्राइविंग करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन इस रास्ते के अलावा उस जगह पर और कोई रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन इस रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं इन 5 रास्तों के बारे में
No 5 Taroko Gorge road ( तारोको जोर्ज रोड )
इस रोड को ताइवान का सबसे खतरनाक रोड है माना जाता है, ये सड़क इतना खतरनाक है। कि यहाँ से गुजरने वाले हर इंसान डरा हुआ दिखता है, इसका कारण है यहाँ की सांकरी रोड, जो पहाड़ी को काटकर बनाई गई है और दूसरी ओर खाई है, ऐसे में अगर कोई सामने से गाड़ी आ जाए तो एक-दूसरे को क्रॉस करना काफी मुश्किल हो जाता है। यहां अधिक बारिश होने के साथ भूकंप भी आते रहते हैं, जिस कारण से मिट्टी का कटाव और भूस्खलन भी होता है। इस सड़क पर कई अंधे मोड़ हैं, ऐसे में आए दिन यहाँ पर कई एक्सीडेंट होते रहते हैं।
No 4 karakoram highway ( काराकोरम हाइवे )
काराकोरम हाइवे जो चीन और पाकिस्तान को जोड़ता है।
पहाड़ों को काटकर बनाया गया है ये हाइवे दुनिया का सबसे ऊंचा इंटरनेशनल हाइवे है, । अकसर इस पर भयानक धुंध और तूफान से सामना होता है। वहीं, कई बार बाढ़ जैसे हालात भी हो जाते हैं। क्योंकि पहाड़ों का पानी नीचे गिरते हुए सड़कों पर जमा हो जाता है। वहीं, इस हाइवे के इर्द-गिर्द आतंकवादियों का गढ़ भी है, जो इसे और खतरनाक बनाता है।
इसे भी पढ़े :- दुनिया के 5 सबसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट
No 3 passage du gois ( पासेज डू गोइज )
ये सड़क मेनलैंड को नोइरमौटीयर आइलैंड से जोड़ती है, जो फ्रांस के अटलांटिक कोस्ट पर स्थित है।
4.5 किमी लंबा ये सड़क समुंद्र मे बना है। जिसके कारण
ये सड़क दिन में सिर्फ दो बार 2 घंटे के लिए ही नजर आती है। बाकी समय ज्वार के चलते सड़क जलमग्न रहती है और चारों ओर पानी ही पानी होता है। कई बार देखा गया है कि लोग इसमें अपने वाहन के साथ फस जाते हैं जिसे समुंद्री ज्वार भहा ले जाते है। और इसिलए इस सड़क को पार करना बेहद खतरनाक माना जाता है।
No 2 skippers canyon road ( स्किपर्स कैन्योन रोड )
न्यूजीलैंड की स्किपर्स कैन्योन रोड दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। दरअसल, इस सड़क पर हर वो खतरा मौजूद है, जो जानलेवा साबित हो सकती है। कहीं पर अंधा मोड़ है तो कहीं पर खाई, कहीं सड़क टूटी हुई है तो कहीं एकदम संकरी। ऐसे में मामूली एक्सीडेंट में भी कोई शख्स बुरी तरह से घायल हो सकता है, इतना ही नहीं इस रोड पर कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां से दो गाड़ियां आर-पार नहीं जा सकती हैं। ऐसे में उन्हें अपनी गाड़ी को पीछे करना पड़ता है। जिससे पीछे करने के दौरान भी एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
No 1 Tianmen mountain road ( तियानमेन माउंटेन रोड )
चायना का ये रोड अपने वनावट के कारण वेहद खतरनाक माना जाता है वैसे इसकी लंबाई महज 11 किलोमीटर है
हेयर पिन की तरह दिखनेवाले इस रोड में, कुल 99 मोड़ हैं। हालांकि, ये सड़क संकरी नहीं है, बावजूद इसके ये काफी खतरनाक है। दरअसल, एक ओर खाई दिखाई देती है, तो दूसरी ओर मोड़ की वजह से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
तो दोस्तों ये थे दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रोड, उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी,