दोस्तों दुनिया में कई ऐसे होटल है जो अपनी अलग विशेषताओं के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है लेकिन मैं आज जिस होटल की बात कर रहा हूँ उस होटल के मुकाबले आज तक कोई होटल नहीं बना है, और वह होटल आज 80 वर्षों से विरान पड़ा है
क्यों विरान पड़ा है, किसने बनवाया था, कहां बनवाया था,
क्यों बनवाया था, और अब उस होटल में क्या हो रहा है सारी जानकारी आपको आज की इस आर्टिकल में हम बताएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं
दोस्तों ये होटल जर्मनी के बाल्टिक सागर में रगान द्वीप पर स्थित है। इसका नाम परोरा होटल है इस होटल को हिटलर होटल के नाम से भी जाना जाता है, इस होटल के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में करीब साडे़ 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है , इस होटल में 10000 कमरे मौजूद है और सारे कमरों का डोर समुद्र की ओर है इतना बड़ा, शानदार और खूबसूरत होटल आज 80 साल से बंद पड़ा है, दरअसल इस होटल को हिटलर ने 1936 में बनवाना शुरू किया था, इस होटल को हिटलर ने अपने फौजियों और जर्मन वर्कर की फैमिलीओं के लिए बनाने की योजना बनाई थी, हिटलर चाहता था कि वो अपने फौजियों और वर्कर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा होटल बनवाये ताकि वो और उनकी फैमिली यहाँ आकर छुट्टीयां मना सकें, ये होटल करीब करीब बन चुका था, और तभी 1939 में
द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हह गया, इस वजह से इसके निर्माण को छोड़ना पड़ा। करीब छे साल बाद 1945 में विश्व युद्ध समाप्त हो गया, लेकिन बाद में किसी ने होटल पर ध्यान नहीं दिया। इस होटल में 8 बड़े बड़े बिल्डिंग बनाई गई है जिसके अंदर 10000 कमरे हैं, जिसे 9000 से अधिक मजदूरों ने मिलकर बनाया था, लेकिन ये कभी होटल के रूप में नहीं खुल पाया। हिटलर ने सोचा था कि इस होटल में
जंक्शन, सेंट्रल, टर्मिनल और हॉल्ट में क्या अंतर होता है
एक सिनेमा हॉल, उत्सव हॉल, स्विमिंग पूल, स्कूल, हॉस्पिटल और हर तरह की फैसिलिटी दी जाएगी, हिटलर ने इस होटल में काफी सारे कमरे खाली रखने का भी फैसला किया था, ताकि जंग के हालात में जख्मी सेनाओं के लिए उसे हॉस्पिटल में तब्दील किया जा सके, लेकिन जब 1939 में जर्मनी ने पोलैंड पर कब्जा किया, तब इस होटल में काम बंद करके फौज को वहां पर इस्तेमाल किया जाने लगा, जिससे यह होटल पूरी तरह से तैयार ना हो सका, बाद में हिटलर ने इस होटल में फौजियों के हथियार रखने के लिए गोदाम बना दिया, और उसके बाद होटल खाली पड़ा रहा और 1990 में इसके एक हिस्से में 400 बेड का हॉस्टल बना दिया गया था और फिर कुछ ही दिनों के बाद ये हॉस्टल भी बंद हो गया,
आज इस होटल के बारे में कई तरह की कहानियां प्रसिद्ध है, कहा जाता है कि ये होटल अब लगभग खंडहर बनने की राह पर चल चुका है। कहते हैं कि अगर ये होटल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता तो ये दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सुंदर होटल माना जाता।
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो, लाइक और शेयर करना मत भूलिएगा, और ऐसे ही और जानकारी के लिए Allnewspol.com को फॉलो कर सकते हैं,
80 साल से बंद है दुनिया का सबसे बड़ा होटल जाने क्यों | हिटलर का होटल, 80 साल से बंद है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, हिटलर का होटल, परोरा होटल, दुनिया का सबसे बड़ा होटल, most largest hotel in world, most expensive hotel in world, most longest hotel in world, world famous hotel in world, most oldest hotel in world,