ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर || Difference between oxygen and medical oxygen

ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर || Difference between oxygen and medical oxygen

ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर || Difference between oxygen and medical oxygen

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हो कि
ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर क्या होता है,
तो आइये जानते है,

ऑक्सीजन

पहले बात करते है ऑक्सीजन की ये वो ऑक्सीजन है जिनसे हम सांस लेते है जो हर इंसान के जीवन के लिये वेहद जरूरी है लेकिन दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस हवा को हम सांसो के द्वारा अपने अंदर लेते हैं उसमें ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ही कम होती है हमारे आसपास मौजूद हवा में 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन और बाकी 1% आर्गन, हीलियम, नियोन, क्रिप्टोन, जीनोन जैसी गैस मौजूद होती हैं। एक स्वस्थ इंसान तो इस हवा से अपने लिए ऑक्सीजन की प्राप्ति कर लेता है पर अगर कोई इंसान गंभीर अवस्था में हो तो वो इन हवाओं से अपने ऑक्सीजन की प्राप्ति नहीं कर पाता है इसलिए उसे मेडिकल ऑक्सीजन दिया जाता है

तो अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि मेडिकल ऑक्सीजन क्या होता है तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि मेडिकल ऑक्सीजन क्या होता है

मेडिकल ऑक्सीजन

मेडिकल ऑक्सीजन का मतलब होता हैं 98% तक शुद्ध ऑक्सीजन, जिसमें से नमी, धूल या दूसरी गैस जैसी सभी अशुद्धियां को निकालकर तैयार किया गया ऑक्सीजन,
जो गंभीर अवस्था में भी इंसान अपनी ऑक्सीजन की प्राप्ति आसानी से कर लेता है, और यही वजह है कि मेडिकल ऑक्सीजन को लिक्विड अवस्था में खास वैज्ञानिक तरीके से तैयार किया जाता है। मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के लिए हवा को कई प्रकार की प्रक्रियाओं से गुजार कर बड़े बड़े कंपनियों द्वारा तैयार किया जाता है और फिर उसे छोटे बड़े सिलेंडरों तथा टैंकरों में भर दिया जाता है उसके बाद हास्पिटल तथा अन्य कारखानों में भेज दिया जाता है।

तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे की ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर क्या होता है, दोस्तों जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों में शेयर करें। और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे allnewspol.com को फौलो करें धन्यवाद,

Leave a Reply

Your email address will not be published.