दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है हाथियों के बारे में 15 ऐसे रोचक तथ्य जो सायद आप नहीं जानते होंगे,
1. आपको तो पता ही होगा की हाथी दिन भर अपने कान हिलाता रहता है, वो इस लिए अपने कान को हिलाता है ताकि शरीर की गर्मी कानों के जरिये बाहर निकलता रहे। ये काम हाथी के कानों की कोशिकाएं करती हैं। यही कारण है कि अफ्रीका के हाथियों के कान बहुत बड़े बड़े होते हैं, क्योंकि वहां गर्मी ज्यादा पड़ती है।
2. हाथी पानी की गंध को चार से साढ़े चार किलोमीटर की दुरी से सूंघ सकता है. हाथी का सांस बहुत लंबी चलती है वो एक मिनट में केवल 2 से 3 बार सांस लेते और छोड़ते हैं।
3. हाथ़ी दुनिया का इकलौता ऐसा जानवर है जो अपनी भारी शरीर के कारण कूद नही सकता और सभी जानवरों से अलग इसके घुटने भी चार होते है
4. शेर को भले ही जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन वो हाथ़ी से कभी भी लड़ना नहीं चाहता।
5. हाथी कभी भी आपस में नही लड़ते. अगर किसी झुंड का एक हाथ़ी मर जाए तो सारा झुंड अजीब-अजीब तरह से गरज़ कर शौक मनाता है.
6. हाथ़ी एक बार में अपनी सूँड में करीब 8 से 9 लीटर तक पानी भर सकता है।
7. हाथी अपनी सूँड से साढ़े तीन सौ किलोग्राम तक वजन उठा सकता है।
8. हाथी अपनी सूँड से छोटी से छोटी चीजो को उठा सकता है, यहाँ तक की फर्स पर गिरा एक छोटा सिक्का भी उठा सकता हैं.
9. हाथ़ी की आंखों की रौशनी कम होती है, इसलिए हाथ़ी चलते वक्त सूँड से नीचे की ओर फूंकता है, और हवा जमीन से टकरा कर वापस आती है, उससे उसे आगे की राह का अंदाजा हो जाता है।
10. मादा हाथ़ी हर 4 साल में एक बच्चे को जन्म देती है. इसका गर्भकाल औसतन 22 महीने तक का होता है. नव जन्में हाथ़ी की लंम्बाई लगभग 85 सेंटीमीटर और वजन 115 किलो तक का होता है.
11. हाथी के शरीर का सबसे मुलायम हिस्सा उनके कान के पीछे होता है जिन्हें “Knule” कहते हैं. इसलिए हाथियों को संभालने के लिए knule के जरिए हाथियों को निर्देश देते हैं.
12. हाथियों का जीवन काल औसतन हम मनुष्यों की तरह 70 से 80 साल तक का होता है.
13. हाथी का चलने की रफ्तार आमतौर पर 6 किलोमीटर प्रति घंटा की होती हैं। इतना बड़ा शरीर होने के बावजूद हाथ़ी दिन भर में करीब 15 से 20 किलोमीटर चलते हैं
14. हाथी सिर्फ 3 से 4 घंटे सोते है । और वो भी लेट कर नही ब्लकि खड़े होकर ही सोते हैं
15. हाथ़ी दिन के 15 घंटे खाने में ही बिता देते हैं. ये एक दिन में लगभग 110 किलो तक भोजन खा जाते हैं. और वो उसका सिर्फ 35 फीसदी ही पचा पाता है, बाकी मलद्वार से बाहर निकल जाता है।
तो दोस्तों ऐसे ही और रोचक जानकारी के लिए अभी फौलो किजिए हमारे allnewspol.com वेबसाइट को धन्यवाद,