दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है दुनिया के 5 हैरान करने वाली एयरपोर्ट की जानकारी, ये वो एयरपोर्ट हैं जो खतरनाक होने के साथ साथ काफी रोमांचक भी है। जिसके बारे में जानकर आप हैरान होने के साथ साथ काफी रोमांचित भी हो जाऐंगे,
No 1. Funchal airport
जिसे मदीरा airport के नाम से भी जाना जाता है क्योंकी ये airport मदीरा आयलैंड पर बना है ये airport इसलिए खतरनाक हैं क्योंकी यहाँ पर 65 कीलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से समुद्री हवाएं चलती रहती है हवाओं की तेज रफ्तार की वजह से यहाँ लैंडिंग करना पायलट के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा होता है, तेज हवाओं की वजह से पूरे महीने में करीब 10 फ्लाईट तो लैंड ही नहीं कर पाती उन्हें वापस जाना पड़ता है,
No 2. Princess juliana airport
शेंटर्माटीन आयलैंड पर बना ये airport प्रयटकों के लिए आकर्षन का केंद्र बना हुआ हैं यहाँ लैंडिंग करने के समय जहाज लोगों के सिर से सिर्फ 40 फीट उपर से गुजरती है जो काफी रोमांच भरा होता है और टेक आफ के समय इंजन से निकलने वाले धूँआ 160 किलो मीटर प्रति घंटे की रफतार से हीट करती है जो बीच पर मौजूद लोगों को समुद्र में धकेलती है कई लोग तो पानी में उड़कर जा गिरते है
No 3. Ice ranway mcmurdo stations ( Antarctica )
इस एयरपोर्ट की खतरनाक बात ये है कि अंटार्कटिका की ये एयरपोर्ट समुद्र पर जमीं बर्फ से बना हुआ है सरदीयों के समय में जब यहाँ बर्फ जम जाती है तो बर्फ को तराश कर एयरपोर्ट बनाया जाता है यहाँ पर उतरनेवाली हवाई जहाज काफी वजनी होती है जिसे उठाती है समुद्र पर जमी बर्फ जिसके नीचे 2 हजार 6 सौ फीट गहरा पानी होता है अगर आइस में दरार आई तो जहाज के साथ कई लोगों की जान समझो गई और उसके बाद यहाँ पर बर्फानी तुफान का खतरा भी बना रहता है जो जहाज को बेकाबू कर सकती है कई बार तो जहाज यहाँ बिना लैंड किए ही वापस चले जाते है
No 4. paro airport bhutan
ये एयरपोर्ट हिमालय के पहाड़ों के बीच में स्थित हैं ये एयरपोर्ट इतना खतरनाक है कि दुनिया के गिने चुने पायलट ही इस एयरपोर्ट पर हवाई जहाज को लैंड करा पाते है भूटान की इस पारो एयरपोर्ट पर सिर्फ दिन में जहाज की लैंड और टेक आफ की अनुमति दी गई है
No 5. gibralter international airport
ये एयरपोर्ट इंग्लैंड में है ये दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट हैं जिसके रनवे से होकर शहर का मुख्य सड़क गुजरता है, बताया जाता है कि यहाँ पर समतल जमीन की कमी होने के कारन इस रनवे को सड़क के बीच से होकर बनाया गया है। जब इस रनवे पर कोई जहाज की लैंडिंग या टेक आफ होनेवाली होती है तो सड़क के दोनों साइड का ट्रेफिक रोक दिया जाता है।
तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो good और अच्छी नहीं लगी तो Not good अपनी राय नीचे कमेंट बाक्स में जरूर लिखना, तो दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते है एक नई जानकारी के साथ अगली पोस्ट में।