दोस्तों जब भी हमे मच्छर काटती है तो हम काटे हुए जगह पर खुजली करने लगते है, और कभी – कभी मन में सोचते भी है कि मच्छर के काटने पर हमे खुजली क्यों होती है, और जवाब हमे नहीं मिलपाता हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको जबाब मिलने वाला है,
तो चलिये जानते आपकी जानकारी के लिए बता दू की नर मच्छर हमे कभी नहीं काटता हमे काटने वाले या यू कहे कि हमारी खून चूसनेवाली मच्छर मादा मच्छर होती है,
ये भी पढ़े :- बाइक या कार के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है।
दरअसल दोस्तों जब हमें मादा मच्छर काटती है तो काटी हुई जगह पर बहुत जल्दी खून का थक्का ना जमें इसके लिए मादा मच्छर एक विशेष प्रकार का थक्कारोधी रसायन हमारे शरीर मेें छोडती है, जिससे हमारे शरीर मेें कुछ देर के लिए खून का थक्का नहीं जमता है, और वह असानी से हमारा खून चूस लेती है, इस रसायन के हमारे शरीर में प्रवेश करने से हमें खुजली का अहसास होता है, उसके साइडइफेक्ट से बचने में रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारी मदद करती है। इस रोग प्रतिरोधक क्षमता को ( हिस्टामिन ) के नाम से जाना जाता है, जो एक कंपाउंड रिलीज करती है। यह कंपाउंड शरीर के अंदर मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स को प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाकर उस प्रोटीन से लड़ने में सहायता प्रदान करता है। ( हिस्टामिन ) नाम के इस कंपाउंड की वजह से भी व्यक्ति को खुजली और सूजन महसूस होती है। और यही कारण है कि मच्छर के काटने पर हमें खुजली महशूस होती है,