बाइक के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है।

बाइक या कार के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है।

दोस्तों आपने देखा होगा कि अक्सर नई गाड़ियों के नंबर प्लेट पर A/F लिखा होता है, और आपके मन में सवाल आता है कि आखिर गाड़ियों के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है, तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते है आखिर क्यों नंबर प्लेट पर नंबर होने के बजाय A/F क्यों लिखा होता है।
दोस्तों दरअसल मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत नये और पुराने वाहनों का पंजीकृत होना अनिवार्य है बिना किसी रजिस्ट्रेशन नंबर के गाड़ी चलाना गैर कानूनी माना जाता है जब भी कोई गाड़ी जैसे टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर आदि जब शोरूम से निकलती है, तो उसको एक टेम्पररी नम्बर दिया जाता है, यदि किसी गाड़ी को टेम्पररी नम्बर नही दिया जाता है, तो उसकी नम्बर प्लेट पर A/F लिखा जाता है, A/F का मतलब होता है “Applied For” इसका मतलब ये है कि गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है,
A/F लिखने की सुविधा सिर्फ उस अवधि तक के लिए दी जाती है, जब तब कि आपको परमानेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर नही मिल जाता है, अगर रजिस्‍ट्रेशन नंबर मिलने के बाद भी आप अपनी गाडी पर A/F लिखकर चलाते हो तो ये गैर कानूनी होगा और आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है,
और यही कारण है कि गाडियों की नंबर प्‍लेट पर A/F लिखा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.