ITI and IIT difference in hindi
दोस्तों क्या आप जानते हो कि ITI और IIT में क्या अंतर है अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको, ये जानकारी अवश्य रखनी चाहिए, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में ITI और IIT के 10 मुख्य अंतर के बारे में जानते हैं।
No 1. ITI की फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है जबकि IIT की फुल फॉर्म Indian Institute of Technology होता है।
No 2. ITI को हिंदी में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान जबकि IIT को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है।
No 3. ITI एक डिप्लोमा कोर्स होता है। जबकि
IIT से विद्यार्थी बीटेक करते हैं जो कि स्नातक की डिग्री होती है
No 4. दोनों के कोर्स करने में समय का भी काफी फर्क होता है जैसे ITI महज 2 साल में पूरा किया जा सकता है, जबकि IIT को पूरा करने में 4 से 5 साल का समय लगता है।
No 5. दोनों कोर्स करने में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन ज्यादातर कंपनी IIT पास स्टूडेंट को नौकरी देना पसंद करती हैं।
No 6. ITI मध्यम और गरीब परिवार का स्टूडेंट भी कर सकता है, क्योंकि इसकी फीस बहुत कम होती है। लेकिन IIT करने के लिए हर साल लाखों रूपये की फीस लगती है।
No 7. दोनों के इंस्टिट्यूट की संख्या में भी काफी अंतर है देश में कुल 23 IIT संसथान है जबकि ITI संसथान आपको लगभग सभी जिलों में मिल जायेंगे।
No 8. ITI पास करने वाले स्टूडेंट को 10 से 20 हजार महीने की सैलरी मिलती है। जबकि IIT पास स्टूडेंट को कंपनी लाखों रूपये महीने की सैलरी ऑफर करती हैं।
No 9. अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है तो आपको IIT की तरफ ही जाना चाहिए। क्योंकि यह अपने आप में बेहतर भविष्य प्रदान करता है वहीं कम आर्थिक स्थिति वाले स्टूडेंट ITI करके सरकारी, प्राइवेट या अपना व्यवसाय कर सकते हैं।
No 10. एक तरफ जहाँ ITI में आप 10 वीं और 12 वीं पास करके एडमिशन ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ IIT में एडमिशन लेने के लिए साइंस सब्जेक्ट में 12 वीं पास करने के साथ इसका एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होता है जिसके सिर्फ दो चांस होते हैं।
तो दोस्तों अब तो आप जान गए होंगे कि ITI और IIT में क्या अंतर है। तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी, तो पोस्ट को लाइक और शेयर करना मत बोलिएगा,
इस पोस्ट में आपको आईटीआई और आईआईटी के मुख्य 10 Difference बताये हैं जो आपके कंफ्यूजन को दूर करेंगे। तो उम्मीद करते हैं ये पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।