Collector kaise bane puri jankari

कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी | how to become district collector

कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी | how to become district collector

दोस्तों बहुत सारे छात्रों का सपना होता है कि वो पढ़ लिखकर कर सरकारी नौकरी करें जिससे ढ़ेर सारा पैसा कमाया जाय और एक अच्छी जिंदगी जिए, लेकिन कई छात्र जानकारी के अभाव में वो कर नहीं पाते हैं, जो वो चाहते है, बहुत से छात्र चाहते है, कि वो कलेक्टर बने लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वो कोई और पढ़ाई करने लगते हैं लेकिन दोस्तों अगर आप कलेक्टर बनना चाहते हैं या फिर कलेक्टर कैसे बने उसकी पूरी जानकारी रखना चाहते हैं तो ये पूरी पोस्ट आप जरूर पढ़ना, क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं कलेक्टर बनने से जुड़ी सारी बात बताने वाला हूं जैसे कि कलेक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है, कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है, कितनी बार परीक्षा दे सकते है, उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए है, और एक कलेक्टर बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती हैं, पूरी जानकारी आज यहां से आपको मिलने वाली है,

दोस्तो सबसे पहले जानते है कॉलीफिकेशन यानी ( Qualification ) योग्यता के बारे में

तो दोस्तों कलेक्टर बनने के लिए आपकी योग्यता किसी भी मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की डिग्री यानी ग्रेजुएशन आवश्यक है.

ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय में पूरा कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहें आपको यदि कलेक्टर बनना हैं तो उसके लिए आपको आपका पढाई का स्तर काफी उचां रखना होगा.| आपको 12th के बाद से ही आप जिस विषय में ग्रेजुएशन कर रहें हैं उसके हर विषय को गंभीरता से अध्यन करना होगा.| यदि आप ग्रेजुएशन में सिर्फ पास होने मात्र के लिए पढाई करेंगे तो आपको आगे काफी मशक्कत करना पड़ेगी.| इसलिए प्रारंभ से ही हर विषय, हर चेप्टर को गहराई से समझने की कोशिश करें |

तो चलिए अब बात करते हैं उम्र सीमा की

कलेक्टर की परीक्षा के लिए विभिन्न वर्गों के लिए अलग अलग उम्र की सीमा रखी गई है,

जैसे अगर आप जनरल वर्ग से हैं तो 21 से 32 वर्ष ओबीसी के लिए 21 से 35 वर्ष, sc-st के लिए 21 से 37 वर्ष, Physically disabled यानी शारीरिक रूप से जो अक्षम है उसके लिए 21 To 42 वर्ष तक आवेदन कर सकते है।

तो चलिए अब जानते है परीक्षा के बारे में

दोस्तों आपको All India Civil Service Exam जिसे शार्ट में CSE कहते है, यह परीक्षा देनी होगी, यह परीक्षा साल में सिर्फ एक ही बार होती है, इसका संचालन यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानि (UPSC) करता है.

आल इंडिया सिविल सर्विस एग्जाम का नोटीफिकेशन हर साल दिसम्बर-जनवरी महीने में आता है अगर आप का ग्रेजुएशन कंप्लीट है तो आप फरवरी से मार्च तक आवेदन कर सकते है,

यूपीएससी (UPSC) के तहत Civil Services Exam तीन चरणों में आयोजित की जाती है-

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam और
  3. Interview

Preliminary Exam पास करने के बाद Main Exam होता है और Main Exam में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. और अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

और जो पास नहीं हो पाते हैं तो वह अगले साल फिर से आवेदन कर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं

तो चलिए अब जानते है कि फेल होने के बाद आप
कितनी बार परीक्षा दे सकते है-

दोस्तों सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु तक 6 बार परीक्षा दे सकते है.
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 35 वर्ष की आयु तक 9 बार परीक्षा दे सकते है.
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक जितनी बार चाहें, परीक्षा दे सकते है. और
सामान्य वर्ग के विकलांग उम्मीदवार 42 वर्ष की आयु तक 9 बार परीक्षा दे सकते है.

दोस्तों अगर बात करें कलेक्टर की सैलरी की तो इनकी सैलरी कुल मिलाकर लगभग डेढ़ से दो लाख से ज्यादा होती हैं।

दोस्तों ये थी कलेक्टर बनने की जानकारी अगर आपको पसंद आया तो पोस्ट को लाइक करना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार,

Leave a Reply

Your email address will not be published.